STAR BHARAT 'अजूनी' शो में अपने नए लुक को लेकर शोएब इब्राहिम ने क्या बताया कुछ ख़ास

STAR BHARAT 'अजूनी' शो में अपने नए लुक को लेकर शोएब इब्राहिम ने क्या बताया कुछ ख़ास

STAR BHARAT 'अजूनी' शो में अपने नए लुक को लेकर शोएब इब्राहिम ने क्या बताया कुछ ख़ास

 

* बॉलीवुड रिपोर्टर


      स्टार भारत के शो 'अजूनी' में राजवीर बग्गा का किरदार निभाने वाले अभिनेता शोएब इब्राहिम अपनी अभिनय कला से हमेशा अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। ऐसे में अपनी कोस्टार आयुषी खुराना उर्फ 'अजूनी' के साथ ऑनस्क्रीन इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। राजवीर और अजूनी हमेशा अपने परिवार की रक्षा के लिए साथ रहे और कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। एक बार फिर अपने परिवार को बचाने के लिए राजवीर बग्गा उर्फ शोएब इब्राहिम ने एक नया अवतार लिया है, जिसे देख उनके फैन्स चौक जाएंगे।
        ख़बरों की माने तो वह बॉडीगार्ड पठान के रूप में बहुत रौबदार लुक में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं शोएब ने अपने सोशल मिडिया हैंडल पर अपने नए लुक की तस्वीर अपने दर्शक और फैन्स से साझा की है। उनके फैन्स उनके इस बिलकुल हटके लुक को बहुत पसंद भी कर रहे हैं। दर्शक आने वाले एपिसोड में शोएब को बॉडीगार्ड पठान के रूप में इस नए लुक में देखने के लिए बेताब हैं।

   अपने नए किरदार को लेकर उत्साहित अभिनेता शोएब इब्राहिम बताते हैं, " शो में जल्द ही एक बेहद महत्वपूर्ण घटना सामने आने वाली है, जिसके लिए मैं शो में एक नए अवतार में नज़र आने वाला हूँ जो है एक बॉडीगार्ड का लुक है। राजवीर की भूमिका में नज़र आने वाला मेरा किरदार हमेशा परिवार की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और वह आगे भी यही करेगा, जिसके लिए इस बार उसने बग्गा परिवार को बचाने की एक नई तरकीब निकाली है। मैं पठान द बॉडीगार्ड की अद्भुत भूमिका निभाने के लिए वास्तव में बहुत रोमांचित हूं, क्योंकि मेरे किरदार में दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने को मिलने वाला है जहाँ मैं बहुत टफ नज़र आऊंगा। ख़ास बात यह है कि पठान बॉडीगार्ड के लिए मैंने पहली बार आँखों में लेंस पहना है। इसे पहनने में मुझे बहुत परेशानी हुई , लेकिन मैं अपने किरदार को बेस्ट बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहता था। इस लुक को पूरा करने की प्रक्रिया समय लेने वाली थी, लेकिन मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने इसे एक असाधारण परिणाम दिया। मैं अपने आपको पठान के किरदार में टीवी पर देखने और दर्शकों के रिएक्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।"
 
_शोएब के किरदार के बारे अधिक में जानने के लिए देखते रहिए 'अजूनी' शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8.30 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।