&TV : कामना पाठक का नौ गज का प्यार !

&TV : कामना पाठक का नौ गज का प्यार !

&TV : कामना पाठक का नौ गज का प्यार !

* संवाददाता

         इसमें कोई शक नहीं है कि साड़ी सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश भारतीय परिधानों में से एक है। और यही वजह है कि इस क्लासिक और फ्यूजन ड्रेप ने हर महिला के वाॅर्डरोब में अपनी एक जगह बना ली है। इस बारे में, एक्टर कामना पाठक उर्फ एण्डटीवी के बेहद चर्चित घरेलू काॅमेडी शो, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश सिंह को इस नौ गज के परिधान से बेहद प्यार है और उनके पास हर तरह की साड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन है। उन्हें शूटिंग के दौरान साड़ी पहनना अच्छा लगता है और जब वे शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो भी उन्हें साड़ी में देखा जा सकता है। साड़ी के लिये उनका यह प्यार डेली वियर से कहीं ज्यादा है। उनके कलेक्शन में देश के हर हिस्से से हर तरह की पारंपरिक और फ्यूजन साड़ियां हैं। जब भी वह देश के किसी कोने में सफर कर रही होती हैं, साड़ी उनकी शापिंग लिस्ट में जरूर हेाती है!

     साड़ी के लिये अपने प्यार के बारे में, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं कामना पाठक कहती हैं, ‘‘सच ही कहा गया है कि साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होगी। यह एक ऐसा परिधान है, जिसमें हर महिला ही खूबसूरत और आकर्षक नजर आती है, चाहे वह किसी भी शेप या साइज की हो। चाहे लोगों से मिलना-जुलना हो, पार्टीज, कोई औपचारिक कार्यक्रम या कोई पारंपरिक मौके, साड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिये सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। यह एक ऐसा परिधान है जो कभी पुराना नहीं हुआ और वक्त के साथ बेहतर ही हुआ है। साड़ियां मेरे पसंदीदा कपड़ों में से एक रही हैं और यह मेरा पहला प्यार है! बहुत ही कम उम्र से ही मुझे इससे प्यार हो गया था। मेरी मां दुपट्टे को साड़ी की तरह पहना दिया करती थीं और मैं पूरा दिन खुद को आईने में देखकर खुश होती थी (हंसते हुए)। मेरे परिवार ने तब उस समय मेरा बहुत मजाक बनाया था। जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, साड़ी के लिये मेरा प्यार बढ़ता चला गया और मैं ज्यादातर साड़ियां पहनने लगी। और जब मैंने कमाना शुरू किया, मैंने साड़ियों का कलेक्शन करना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद ही जैसे ही मैंने ट्रैवल करना शुरू किया मैं जिन शहरों में जाती वहां की खास पारंपरिक साड़ियों का मैंने कलेक्शन करना शुरू कर दिया। इतने समय में मैंने अलग-अलग तरह की साड़ियां ली हैं और उनको स्टोर करने के लिये अलग से एक जगह बनाई है। हाल ही में मैं नवरात्रि के लिये ग्वालियर और देव दीपावली के लिये वाराणसी गई। अलग-अलग घाटों को देखने, देव दीपावली का उत्सव और लोकल स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने के अलावा साड़ी की शाॅपिंग करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता थी। तो मैंने एक नहीं, बल्कि 5 बनारसी साड़ियां ले लीं! अलग-अलग शहरों से साड़ियां इकट्ठी करना तो जैसे एक नियम सा बन गया है। यदि मैं ऐसा नहीं कर पाती तो मुझे लगता है मेरी ट्रिप अधूरी रह गई (हंसते हुए)।

   साड़ी में अपनी फेवरेट सेलिब्रिटी के बारे में बताते हुए, कामना कहती हैं, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि रेखा जी साड़ियों के मामले में भारत की स्टाइल आइकन हैं। वह जब भी नजर आती हैं उनका स्टाइल और उनका अलग अंदाज हमेशा ही आकर्षित करता है। उनमें स्टाइल की गजब की समझ है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित कर रहा है। मजेदार बात है कि हाल ही में मैंने वाराणसी में रेखा जी से प्रेरित लाल रंग की कांजीवरम साड़ी ली। तब उस दुकानदार ने मुझसे कहा कि कई सारे खरीदार आकर रेखा जी के अलग-अलग साड़ी लुक के बारे में पूछते हैं और मैंने जो लाल साड़ी खरीदी है उस पर काफी महिलाओं की नजर थी, लेकिन उसे खरीदना मेरी किस्मत में था! मेरी दूसरी साड़ी-स्टाइल आइकन, विद्या बालन हैं, उनका फैशन सेंस अलग हटकर है, पारंपरिक और आॅफ-बीट दोनों ही। मैं यह भी बताना चाहूंगी कि मुझे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रज्जो का साड़ी लुक भी पसंद है। उसके वाॅर्डरोब में पारंपरिक वर्क की कई रंगों की साड़ियां हैं। वैसे कई महिलायें यह शिकायत कर सकती हैं कि रोज साड़ी पहनना मुश्किल काम हो सकता है, खासकर शूटिंग पर। लेकिन मेरे लिये तो यह किसी थैरेपी से कम नहीं! 

_ देखिए, कामना पाठक को राजेश के रूप में ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर !