&tv एक्टर्स के इस दीवाली पर सस्टेनेबल फैशन टिप्स !

 &tv एक्टर्स के इस दीवाली पर सस्टेनेबल फैशन टिप्स !

 &tv एक्टर्स के इस दीवाली पर सस्टेनेबल फैशन टिप्स ...


* बॉलीवुड रिपोर्टर

     इस दिवाली, नए कपड़े खरीदने की जल्दबाजी करने के बजाय कुछ और अर्थपूर्ण अपनाएं, जैसे कि अपने पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल करें और नए अंदाज में स्टाइल करके पहनें! जब फास्ट फैशन हर जगह छाया हुआ है, तब ये देखकर सुकून मिलता है कि कैसे रचनात्मकता और भावना का मेल हमारी पुरानी वार्डरोब में नई जान डाल सकता है। यह न केवल एक सस्टेनेबल च्वाॅइस है, बल्कि हमें अपने उन पसंदीदा कपड़ों की खूबसूरती को फिर से एक्सप्लोर करने का मौका भी देता है, जिनके साथ हमारी खास यादें जुड़ी हुई हैं। एण्डटीवी की प्रमुख अभिनेत्रियां बता रही हैं कि कैसे अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर दिवाली के लिए साधारण कपड़ों को कुछ खास बनाया जा सकता है। इन अभिनेत्रियों में शामिल हैं- नेहा जोशी (‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश सिंह), और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाभी)।

   नेहा जोशी, जोकि ‘अटल‘ में कृष्णा देवी वाजपेयी का किरदार निभा रही  हैं, ने कहा, “मुझे अपने दिवाली आउटफिट्स को एक खास टच देना अच्छा लगता है। जैसे कि, मेरे पास एक मरून कॉटन साड़ी है, जिसे मैंने पिछले साल पहना था, और इस बार मैं इसे एक नए अंदाज में दिखाने के लिए हाल ही में खरीदे मस्टर्ड ब्लाउज़ के साथ पहनने वाली हूं। यह आश्चर्यजनक है कि कैसे सिर्फ ब्लाउज़ बदलने से पूरा लुक बदल जाता है। इतना ही नहीं, मैं अपनी एक्सेसरीज़ को भी मिक्समैच कर रही हूं! मैं एक अनोखा और वाइब्रेंट लुक पाने के लिये ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी पहन रही हूं और उसे रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ मिक्स करूंगी। शाॅपिंग अभी भी मेरी दिवाली की तैयारियों का हिस्सा है, लेकिन अब मैं हैंडमेड दुपट्टा या स्थानीय कलाकारों से खरीदे गए अनोखे इयररिंग्स जैसे छोटे, खास एडिशन्स पर फोकस कर रही हूं। इस तरह, मैं परंपरा को जीवंत रखते हुए नए स्टाइल्स के साथ मजेदार एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हूं।”

   गीतांजलि मिश्रा, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुये कहा, “इस साल मैं अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर मैचिंग कपड़ों और एक्सेसरीज़ के बजाय अलग-अलग चीजों को मिक्स करके एक्सपेरिमेंट करने वाली हूं। मेरे पास एक ब्राइट यलो कलर का लहंगा है जो मुझे बहुत पसंद है, और इस बार मैं इसे पारंपरिक चोली के बजाय गहरे मैजेंटा रंग की ब्लाउज़ के साथ पहनने की सोच रही हूं। बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन एक शानदार फेस्टिव वाइब लेकर आता है, जो दीवाली के लिये बिल्कुल उपयुक्त है। मैं मेटल्स को भी मिक्स  कर रही हूं- जैसे कि मैं सिल्वर झुमके को गोल्ड चूड़ियों के साथ मिक्स करने वाली हूं, क्योंकि यह जरूरी थोड़े ही है कि सब कुछ एकदम मैच होना चाहिए? मुझे हमेशा लोकल मार्केट्स से खास चीज़ें खरीदने का शौक रहा है, और इस साल मैं कलरफुल, चंकी जूलरी की तलाश में हूं जो एकदम से सभी का ध्यान खींचे। फैशन आत्म-अभिव्यक्ति का एक माध्यम है और दिवाली इसे दिखाने का सही मौका है!”

   शुभांगी अत्रे, जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी के रूप में मशहूर हैं, का कहना है “मुझे दिवाली की शॉपिंग बहुत पसंद है, लेकिन इस साल मैं ट्रैडिशन में थोड़ा ट्विस्ट लेकर आ रही हूं। मैं अपनी वाइब्रेंट आॅरेंज कलर की साड़ी को हरे रंग के ब्लाउज़ के साथ पहन रही हूं और सोने के बजाय इसे मोतियों की जूलरी के साथ सजा रही हूं। यह पुराने और नए का बेजोड़ संगम होगा, जिसमें मेरे वार्डरोब से मेरे लिए भावनात्मक मूल्य रखने वाली चीज़ें शामिल होंगी, जैसेकि मेरी माँ की रॉयल ब्लू कांजीवरम साड़ी को और स्टेटमेंट ईयररिंग्स एवं कलरफुल बैंगल्स जैसे मॉडर्न, बोल्ड एक्सेसरीज़ के साथ मिलाकर एक नया लुक तैयार किया गया है। मेरे लिए यह केवल फेस्टिव लुक को दिखाने का जरिया नहीं है, बल्कि उन चीज़ों के साथ नई यादें बनाने का भी मौका है, जो पहले से ही मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।”

  अपने पसंदीदा कलाकारों को परदे पर जलवा बिखेरते देखिये ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!