सोशल एंड मोटिवेशनल रिक्रिएशन क्लब का रंगारंग "सावन मिलन समारोह" संपन्न
सोशल एंड मोटिवेशनल रिक्रिएशन क्लब का रंगारंग "सावन मिलन समारोह" संपन्न
_ कालिंदी श्रीवास्तव एवं सपना चौहान को मिला "सावन क्वीन " का क्राउन
* ग्रेटर नोएडा ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा : अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की रिक्रिएशन विंग सोशल एंड मोटिवेशनल रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सावन मिलन समारोह का उत्कृष्ट आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ संस्था के संस्थापक रवींद्रनाथ सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से हुआ।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान जीवन में सकारात्मक विकास के लिए मनोरंजन की आवश्यकता की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक सक्रियता के लिए समय-समय पर मनोरंजन भी आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं , जिनमें हर उम्र के दंपति शामिल हुए । उनमें प्रमुख रूप से मोहन श्रीवास्तव, कालिंदी श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव,पी.के. श्रीवास्तव, वीणा शर्मा, राजकुमार शर्मा,रागिनी दंपत्ति, सीमा झा दंपत्ति, तान्या, उज्जवल, हेमा चौधरी, रूमा, कविता, रानी झा,सीमा , सोनिया , सुमन माथुर, अरुणा साह, उदय प्रसाद, मीना प्रसाद, ऋचा गोयल,नरेश गोयल, राजीव मिश्रा , सीमा मिश्रा और डॉ. अरुणा पाठक के नाम उल्लेखनीय हैं।
आयोजन के दौरान हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में वेशभूषा, मेंहदी, संगीत, कैटवॉक एवं नृत्य मुख्य रूप से बेहद आकर्षक रहे । इसमें भागीदारी के लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला। यह कार्यक्रम लगभग पांच घंटे तक लगातार चलता रहा।
इस अवसर पर बिहार की कालिंदी श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश की सपना चौहान को "सावन क्वीन" घोषित करते हुए उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन डा. अरुणा पाठक ने किया।