दशहरा के अवसर पर बोरीवली में अन्न दान-महादान का आयोजन

दशहरा के अवसर पर बोरीवली में अन्न दान-महादान का आयोजन

दशहरा के अवसर पर बोरीवली में अन्न दान-महादान का आयोजन

- सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर लाई गई मुस्कान

-  प्रसिद्ध भागवत कथावाचक पूज्य भूपेन्द्रभाई पंड्या ने किया उद्घाटन

- वीरेश वोरा, आश्विन गाला और हेमंत आशर की सुंदर परिकल्पना

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : दशहरा के पावन अवसर पर जेम्स बिजनेस नेटवर्क तथा रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली द्वारा अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्नदान-महादान करते हुए जरूरतमंदों की सेवा की गई ।

  गुजरात के प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों को सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित कर आयोजक वीरेश भाई वोरा, हेमंत भाई आशर तथा अश्विन भाई गाला ने सबके चेहरों पर मुस्कान लाते हुए उनकी बेपनाह दुआएं बटोरी ।

   इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पूज्य भूपेंद्र भाई पंड्या ने किया।  भूपेंद्रभाई पंड्या ने भी स्वयं अपने हाथों अन्नदान करते हुए आयोजकों का हौंसला बढ़ाया और जरूरतमंद नागरिकों को अन्न के साथ-साथ अपना आशीर्वाद भी दिया ।

  आयोजन में वीरेश वोरा, अश्विन गाला तथा हेमंत आशर के साथ रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के प्रेसिडेंट हरीश चंदाराणा,  मुकेश भाई कारिया तथा

जयनिशा संपत सहित अनेक उत्साही  नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सफल बनाया।