लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ सकल हिंदू समाज का भगवा शंखनाद !
लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ सकल हिंदू समाज का भगवा शंखनाद !
_ भगवामय हुई मुंबई की सड़कें : अनुशासन के साथ निकला ऐतिहासिक महामोर्चा...
_ मोर्चे में महिलाओं, युवाओं, युवतियों ने भी दिखाया भगवा दमखम ...
_ हर तरफ 'जय श्रीराम' , हर ज़ुबां पर 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' के जयघोष से गूंजा आसमान !
* अमित मिश्रा
मुंबई : देशभर में फैलते जा रहे लव जिहाद , लैंड जिहाद और द्रुत गति से होते जा रहे धर्मांतरण के प्रयासों के खिलाफ अंततः सकल हिंदू समाज ने कमर कसते हुए एकजुट होकर भगवा शंखनाद कर ही दिया ।
सकल हिंदू समाज, हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कथित षड़यंत्र की खिलाफत दर्शाने और देश में लव जिहाद , लैंड जिहाद तथा धर्मांतरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर महामोर्चा की शक्ल में सड़कों पर उतर आया। मुंबई की ना सिर्फ भगवामय सड़कें बल्कि शायद आसमान भी ये ऐतिहासिक हिंदू एकजुटता और भगवा की ताकत देख थर्रा गया होगा ।
दादर के शिवाजी पार्क से कामगार मैदान, परेल तक निकाले गए हिंदू जनाक्रोश मोर्चे में सत्तारूढ़ बीजेपी और बालासाहेब की शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न हिंदुत्ववादी संगठनों क्रमशः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनक्रोश रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस विशाल मोर्चा की वजह से दादर से परेल तक का पूरा इलाका घंटों तक भगवा मय मोर्चा के इतिहास का साक्षी बना।
इस मोर्चे की वजह से किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त किया गया था। पर इतने बड़े जनाक्रोश मोर्चे के बावजूद अनुशासन के दायरे ने हिंदुओं के संस्कार के दर्शन ही कराए और किसी भी तरह से कानून और व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आई।
मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले से आये असंख्य स्त्री पुरुष हिंदू नागरिक ‘जो हिंदू हित का काम करेगा, वहीं देश पर राज करेगा' , 'गर्व से कहो – हम हिंदू हैं' , आदि नारों के साथ-साथ लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ लगातार नारा लगा रहे थे। इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग पर सभी अडिग थे।
मोर्चे में शामिल नेताओं और नागरिकों द्वारा महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए अन्य धर्मियों के लोगों के धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई करने और धर्मांतरण विरोधी कानून सहित कई अन्य मांगें इस जनाक्रोश आंदोलन के जरिए की गई।
इस मोर्चे में मुंबई भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार, उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक राम कदम, केशव उपाध्ये, नीतेश नारायण राणे, विधायक मनीषा ताई चौधरी, विधायक योगेश सागर, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, जगदीश ओझा, जितेंद्र पटेल, बालासाहेब की शिवसेना के सदा सरवणकर तथा भाजयुमो के अमर शाह सहित हजारों हिंदू शामिल हुए।