सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ श्री ने अपने परिवार को एकजुट करने के लिये बढ़ाया पहला कदम
सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ श्री ने अपने परिवार को एकजुट करने के लिये बढ़ाया पहला कदम
* बॉलीवुड रिपोर्टर
सोनी सब का ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ पिछले कुछ हफ्तों से अपने दर्शकों को बांधे हुए है। इस शो में सात साल के लीप के साथ, सविता (गीतांजिल टिकेकर), श्रेया (तनिशा मेहता) और श्री (हिरवा त्रिवेदी) की राहें अलग-अलग हो चुकी हैं। लेकिन, किस्मत से ये तीनों एक अनाथालय में एक-दूसरे से टकराते हैं, जिससे बहुप्रतीक्षित मिलन का रास्ता खुल जाता है। हैरानी की बात है कि श्रेया अपनी ही बच्ची को पहचान नहीं पाती, लेकिन श्री के लिये अपने पूरे परिवार को एकजुट करने के इस बड़े प्लान की यह शुरूआत है।
अनाथालय में, श्री, श्रेया और सविता के पास पहुंच कर उसे गोद लेने और उसे अपना एक घर देने की बात करती है, जब श्रेया उससे कहती है कि वह स्टेट्स वापस जा रही है। बेबस सविता, मेनका से कहती है कि यदि वह श्री को अपने घर पर रख सके, जिस पर मेनका उसे अपमानित करती है और उसे निरंजन से बाहर निकाल देने की धमकी देती है। वहीं दूसरी तरफ, पंडितजी सबको बताते हैं कि माया की बच्ची मायरा की जान खतरे में है। इसके बाद ही बगीचे में खेलते समय मायरा का सामना एक सांप से होता है। श्री उसी जगह पर पहुंच जाती है और अपने देवी अवतार में मायरा को बचा लेती है। डरी-सहमी मेनका उस जगह पर पहुंचती है और यह मानती है कि श्री ने ही उसकी पोती की अनमोल जिंदगी बचाई है।
इन घटनाओं के क्रम में वैभव को धोखे से भारत वापस बुला लिया जाता है। वैभव वापस लौटने का फैसला क्यों करता है? क्या श्री, तोशनीवाल के घर जाने में सफल हो पाएगी? क्या वह अपने पूरे परिवार से मिल पाएगी?
सविता का किरदार निभा रहीं गीतांजलि टिकेकर कहती हैं, “भले ही वह परेशानियों से जूझ रही होती है, लेकिन ऐसे में श्री का आना अंधेरे में उम्मीद की किरण की तरह होता है। वह अपने परिवार को एकजुट करने में अब अकेली नहीं रह गई थी और उसका विश्वास मां लक्ष्मी से खत्म नहीं होनेवाला। मैं खुद भी इस बात को मानती हूं कि हर चीज का एक सही वक्त होता है और मुझे लगा शो में भी ऐसा ही है, उनके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा का यही सही मौका है। धीरे-धीरे और लगातार, श्री की दैविक शक्तियों से मुझे यह उम्मीद है कि चीजें बेहतर हो जाएंगी। हालांकि, चमत्कारों का यह रास्ता ट्विस्ट से भरा है, इसलिये मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों की नजर इस शो पर बनी रहेगी।”
- ‘शुभ लाभ आपके घर में’, सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सोनी सब पर !