समाजसेवी जयकांत भाई हिरानी को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

समाजसेवी जयकांत भाई हिरानी को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

समाजसेवी जयकांत भाई हिरानी को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर समाज के लिए एक मिसाल और आधार बने प्रसिद्ध समाजसेवी तथा व्यवसायी जयकांत भाई हिरानी के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर उनके प्रयासों को वंदन तथा उनका अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित थे। 

     जैस्मिन बैंक्वेट हॉल, रघुलीला माॅल, पोईसर, कांदिवली-पश्चिम में आयोजित इस विशेष समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने सत्कार मूर्ति जयकांत भाई हिरानी को शॉल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सत्कार किया तथा उनके स्वस्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।

  जयकांत भाई की गौरवशाली उपलब्धियों में उनके होनहार सुपुत्र जिग्नेश हिरानी की भूमिका भी उल्लेखनीय और सराहनीय रही है । जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर जिग्नेश हिरानी की भी खुले मन से प्रशंसा की और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में भारी संख्या में गणमान्य व्यवसायी और नागरिक उपस्थित थे ।