सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में गरुड़, सूर्यफूल लाने के रोमांचक सफर पर होंगे
सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में गरुड़, सूर्यफूल लाने के रोमांचक सफर पर
* बॉलीवुड रिपोर्टर
सोनी सब के शो ‘धर्म योद्धा गरुड़’ ने कहानी कहने की उत्कृष्ट कला और लुभावने दृश्यों से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। हालिया घटनाक्रम में शातिर कादरू (पारूल चौहान) ने गरुड़ (फैज़ल खान) को सूर्यदेव के दरबार से सूर्यफूल लाने का असंभव काम दिया है। कादरू को उम्मीद थी कि सूर्यदेव के पास जाने पर गरुड़ के पंख जल जाएंगे, लेकिन उसे शायद ही इस बात का अंदाजा था कि गरुड़ के साथ उनके नागबंधु भी हैं, जो बाद में आधे जल जाते हैं, जबकि गरुड़ को कोई खरोंच तक नहीं आती।
सूर्यदेव के दरबार की ओर गरुड़ की यात्रा बहुत रोचक हो जाती है, क्योंकि मार्ग में उन्हें शनिदेव मिलते हैं और उनसे बात करते हुए गरुड़ को पता चलता है कि वे सूर्यदेव के पुत्र हैं, लेकिन अपनी माँ छाया के प्रति सूर्यदेव के क्रोध के कारण उनके प्रेम से विरक्त हैं। गरुड़ के अदम्य उत्साह से प्रभावित होकर शनिदेव उन्हें वरदान देते हैं कि वे अपने आकार को सरलता से बदल सकेंगे। इस प्रकार गरुड़ को एक नई शक्ति मिल जाती है और वह सूर्यदेव के दरबार में पहुँचते हैं। सूर्यफूल लेने के लिये गरुड़ अपना आकार छोटा करके बाल रूप में आ जाते हैं, लेकिन उन पर सूर्यदेव की पत्नी संध्या की नजर पड़ जाती है। गरुड़ शनिदेव और सूर्यदेव के रिश्तों को मधुर बनाने के लिये मध्यस्थता का प्रयास करते हैं और आखिरकार जब ऐसे लगने लगता है कि सबकुछ ठीक हो गया है, तभी उन्हें पता चलता है कि उनके नागबंधु बड़ी कठिनाई से जीवित बच पाए हैं।
क्या गरुड़ सूर्यफूल को पाने में सफल होंगे? क्या कादरू के प्यारे पुत्र आधे जलने के बाद फिर से स्वस्थ हो पाएंगे?
फैज़ल खान, जोकि शो में गरुड़ की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘’मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे गरुड़ की भूमिका निभाने का मौका मिला, क्योंकि मुझे एक एक्टर के तौर पर हर दिन अपने नये पहलूओं को खोजने और अपना दायरा बढ़ाने का मौका मिल रहा है। माइथोलॉजी एक अलग जोनर है, लेकिन गरुड़ के किरदार में ढलने से मुझे व्यक्ति और एक एक्टर, दोनों के तौर पर बहुत खुशी मिलती है। इस काम को करते हुए मैं लगातार नई चीजें सीख रहा हूँ। खासकर कहानी के इस हिस्से के लिये मुझे बाल गरुड़ की भूमिका निभा रहे डियान के साथ काम करने का मौका मिला और मुझे कहना होगा कि उसके साथ शूटिंग में बहुत मजा आया। हमारी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री पर्दे पर काफी अच्छी तरह से झलकी है और इससे हमारे मौजूदा कथानक का मजा बढ़ गया है।‘’
- ‘धर्म योद्धा गरुड़’, हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, सिर्फ सोनी सब पर !