सोनी सब पर नया शो ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ 22 अगस्त से
सोनी सब पर नया शो ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ 22 अगस्त से
_भव्य सेट्स और एक दिलचस्प कहानी से भरपूर इस नये शो का प्रसारण 22 अगस्त को रात 8 बजे से होगा शुरू
* बॉलीवुड रिपोर्टर
हम सभी ने अपनी जि़न्दगी में कभी न कभी अलीबाबा की कहानी सुनी है। यह लोककथा अब छोटे पर्दे पर आ रही है, वह भी पहले कभी न देखे गये अवतार में। भव्य रूप, रोचक कथानक और दमदार किरदारों के साथ, सोनी सब का नया शो ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ भारतीय टेलीविजन पर पारिवारिक मनोरंजन का अगला शाहकार बनने के लिये तैयाार है। शानदार जगहों से लेकर रहस्यों से भरे दिलचस्प वर्णन तक, यह शो दर्शकों के लिये ऐसी पेशकश और भव्यता का वादा करता है, जो उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखी होगी।
इस शो की कहानी खूबसूरत शहर काबुल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पेनिनसुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस शो कई जाने-माने कलाकार प्रमुख किरदारों को साकार करते नजर आयेंगे। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शेहजान खान इस शो के मुख्य किरदार अलीबाबा की भूमिका निभायेंगे, जबकि खूबसूरत अदाकारा तनिशा शर्मा ने मरियम का किरदार निभाया है।
‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ के आउटडोर सीन लद्दाख की लुभावनी वादियों में फिल्माए गये हैं और इस शो का सेट भारतीय टेलीविजन के शोज के सबसे बड़े सेट्स में से एक है। ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ का प्रीमियर सोनी सब पर 22 अगस्त को रात 8 बजे होगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार किया जायेगा।
यह शो एक करिश्माई नौजवान अलीबाबा की जिंदगी पर आधारित है। उसके मन में अडिग आशा है और वह अपने अद्वितीय आकर्षण से सबका मन मोह लेता है। वह पाँच प्यारे अनाथ बच्चों का पालक है। अपनी क्षमताओं से अनजान और भाग्य से उपेक्षित अलीबाबा एक रहस्यमयी यात्रा पर निकलेगा, जो उसके जीवन को हमेशा के लिये बदल देगी। हमेशा उत्साहित रहने वाले और भविष्य की चिंता न करने वाले एक नौजवान से लेकर काबुल के भविष्य को बचाने के लिये भाग्य द्वारा चुने जाने तक, अलीबाबा की विचित्र यात्रा चकाचौंध से भरे इस नये शो का केन्द्र-बिन्दु होगी। इस कहानी को रोचक बनाएगी अलीबाबा की दिलचस्प और खूबसूरत मरियम से मुलाकात, जो अपनी मंजिल तक पहुंचने के सफर में अलीबाबा की मदद करेगी।
अत्याधुनिक कंप्यूटर ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगा। इस शो के अनोखे वीएफएक्स ग्राफिक्स पर इल्लुजन रियालिटी स्टूडियोज ने काम किया है, जो कि सोनी सब की बेमिसाल स्टोरीटेलिंग का स्तर ऊँचा करते हैं और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कंटेन्ट देने के चैनल के वादे मजबूत करते हैं। ऐसा कंटेन्ट, जो पूरे परिवार के लिये संपूर्ण और मनोरंजक होता है। तो एक जादुई सफर पर जाने के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि सोनी सब भारत को अलीबाबा और उसकी आश्चर्यजनक दास्तान-ए-काबुल से रूबरू कराने जा रहा है!
लॉन्च के मौके पर सोनी सब के बिजनेस हेड श्री नीरज व्यास ने कहा कि ‘’हमें ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ जैसे एक भव्य शो की पेशकश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह एक जानी-पहचानी और सबकी पसंदीदा कहानी है, जिसे एक तरोताजा नये अंदाज में पेश किया जा रहा है। इस कहानी के ड्रामा और इमोशंस को दर्शक टेलीविजन पर देखना पसंद करेंगे। सोनी सब ने ऐसी कहानियाँ चुनने के लिये लगातार काम किया है, जो अपने आप में संपूर्ण हों और भारतीय मानस को आकर्षित करें। ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ हमारे लगातार बढ़ रहे विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो का महत्व बढ़ाएगा और हम दर्शकों के लिये इसे स्क्रीन पर पेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।‘’
अली बाबा की भूमिका निभा रहे शेहजान एम खान ने कहा कि ‘’इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूँ। ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ निश्चित तौर पर एक भव्य शो है, जो दर्शकों को एक जादुई दुनिया में ले जाएगा। यह शो दिलचस्प कथानक के साथ सांसें रोककर देखने लायक विजुअल इफेक्ट्स और खूबसूरत जगहों से मनोरंजन की खुराक को बढ़ाता है। इस शो में मुख्य किरदार निभाना मेरी खुशकिस्मती है। मुझे उम्मीद है कि इस शो को दर्शकों से बहुत सारा प्यार और भरपूर सपोर्ट मिलेगा।‘’
‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ देखिये 22 अगस्त से, सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।