AUTO EXPO 2023  में लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत की सुनहरी झलक

AUTO EXPO 2023  में लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत की सुनहरी झलक

 AUTO EXPO 2023  में लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत की सुनहरी झलक

 _टाटा मोटर्स ने ज्‍यादा सुरक्षित, ज्‍यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी समाधानों की व्‍यापक रेंज प्रदर्शित की

_ ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स के पैवेलियन के मुख्य आकर्षण:

 ·     भविष्य की कल्‍पना मूविंग इंडिया – सेफर, स्‍मार्टर, ग्रीनर के तौर पर की

·     26 महत्वाकांक्षी भविष्य के लिए तैयार पैसेंजर और कमर्शल व्हीकल कॉन्सेप्ट्स के साथ गतिशीलता को बदला

·     तरह-तरह के ईंधन के विकल्पों में बड़े पैमाने पर स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल टेक्नोलॉजी के साथ शून्य उत्सर्जन की गतिशीलता का नेतृत्व किया

·     महत्वाकांक्षी भारत के लिए सुरक्षा, डिजाइन, क्षमता और सुविधा में नए मानक तय किये

·     प्रदर्शनी में आने वाले मेहमानों के लिए भविष्‍य का अनुभव करने और इसका जश्‍न मनाने के लिए शानदार प्रोडक्‍ट्स की पेशकश की


 * बिज़नेस रिपोर्टर

         नई दिल्ली : प्रतिष्ठित ऑटो एक्सपो 2023 में भारत की सबसे बड़ी ऑटो और मोबिलिटी सोल्यूशन कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज भविष्य के लिए तैयार ज्‍यादा सुरक्षित, ज्‍यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों और कॉन्सेप्ट्स की नई रेंज पेश की। इस रेंज को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक मोबिलिटी और कार्गो ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। अभियांत्रिकी और नवाचार की बुनियादी मजबूती के साथ, कंपनी में ‘मेड इन इंडिया’ प्रॉडक्ट्स के निर्माण के लिए काफी जुनून है। कंपनी ने एक मनुष्‍यों पर केंद्रित हाई-टेक नजरिया अपनाया है। टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं को संपूर्ण समाधान और बेहतरीन अनुभव प्रदान कर भारत को नए बहुआयामी आविष्कारों से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहा है। 

      टाटा मोटर्स के पैवेलियन के उद्घाटन और अपने, कॉन्सेप्ट और सोल्यूशंस की व्‍यापक रेंज को पेश करते हुए टाटा संस के एक्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन और टाटा मोटर्स के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “हम अपने हर बिजनेस में स्थिरता, ऊर्जा हस्तांतरण और डिजिटलाइजेशन के नेतृत्व में बदलाव की नींव रख रहे हैं। हमारा शून्य उत्सर्जन करने वाली पावर ट्रेन, अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी, आधुनिक डिजाइन इंजीनियरिंग और बेहतरीन सेवाओं पर खास फोकस है। टाटा मोटर्स स्थायी गतिशीलता को अपनाने और ‘नेट जीरो’ कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने को तेजी दे रही है। ऑटो एक्सपो 2023 में, अपनी नई जमाने की गाड़ियों, कॉन्सेप्ट और स्मार्ट मोबिलिटी सोल्यूशंस के जरिए भविष्य को लेकर हमारा विजन और इसका मैनिफेस्‍टेशन पेशकर हम काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।”

    ऑटो एक्सपो 2023 में, टाटा मोटर्स ने लोगों और कार्गो मोबिलिटी दोनों के लिए वाहनों, कॉन्सेप्ट्स और सोल्सूशंस का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया है। इससे लगातार आगे बढ़ते भारत की यातायात संबंधी जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स की नेतृत्व, प्रतिबद्धता और भविष्य के लिए तैयारी की झलक मिलती है।   

 ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स के कमर्शल वाहनों के प्रदर्शन के मुख्य अंश:

         टाटा मोटर्स ने 2045 तक कमर्शल वाहनों के बिजनेस के लिए नेट-जीरो उत्सर्जन का महत्वांकांक्षी लक्ष्य तय किया

 14 एक्सक्लूसिव वाहनों और कॉन्सेप्ट्स को पेश किया, जो सावर्जनिक वाहनों और माल ढुलाई के लिए भारत के पर्यावरण के अनुकूल, ज्‍यादा स्मार्ट और सबसे अत्‍याधुनिक समाधानों की रेंज का प्रतिनिधित्‍व करते हैं 

 ·     भारत में पहली बार :  प्राकृतिक गैस, इलेक्ट्रिक और हाईड्रोजन द्वारा पावर्ड सीवी सेग्मेंट्स में सार्वजनिक यातायात और माल ढुलाई के लिए पर्यावरण के अनुकूल सबसे व्‍यापक समाधानों की रेंज 

·     शोस्टॉपर :  लंबी दूरी तक ट्रक चलाने के लिए डिकार्बनाइजेशन पाथवे कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया। इसमें प्राइमा रेंज में चार स्वच्छ प्रणोदन की तकनीक (प्रोपल्‍शन टेक्‍नोलॉजी)एकीकृत हैं, जिसमें हाइड्रोजन आईसीई, हाइड्रोजन फ्यूल सेल ईवी, बैटरी ईवी और एलएनजी शामिल हैं।

·     हाइड्रोजन प्रोपल्‍शन के अनोखे कॉन्सेप्ट पेश किए :

ü स्टारबस फ्यूल सेल ईवी-व्यावयासिक प्रयोग के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस

ü प्राइमा ई.55एस- भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल द्वारा पावर्ड ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट

ü प्राइमा एच.55एस-भारत का पहला हाइड्रोजन आईसीई से लैस कॉन्सेप्ट ट्रक

 

·     अनावरण :

ü सिग्ना (28 से 55 टी की रेंज)- एम एंड एचसीवी सेग्मेंट के लिए नई पीढ़ी, ऑल एनर्जी आर्किटेक्चर और मॉडर्न केबिन की सुविधा वाले इस वाहन को बनाया गया है।

ü अज्यूरा (7 से 19 टी की रेंज)- इसे आई एंड एलसीवी सेग्मेंट के लिए नई पीढ़ी के आर्किटेक्चर का सपोर्ट हासिल है। इसका एक्‍सटीरियर्स और इंटीरियर्स  बिल्‍कुल  नया है। 

ü अल्ट्रा ई.9- शहर में उच्च क्षमता की माल ढुलाई के लिए शून्य उत्सर्जन वाला स्मार्ट लॉजिस्टिक्स सिटी ट्रक

ü मैजिक ईवी- सार्वजनिक परिवहन के लिए भारत के मनपसंद वाहन का इलेक्ट्रिक वर्जन

ü प्राइमा ई.28 के -खदानों में खनन और क्लोज्ड लूप एप्लिकेशंस के लिए शून्य उत्सर्जन का बहुपयोगी टिपर कॉन्सेप्ट·

     डिस्प्ले:

ü ऐस ईवी-माल को उसकी अंतिम मंजिल तक पहुंचाने में सक्षम शून्य
उत्सर्जन वाले छोटे व्यावसायिक वाहन

ü स्टारबस ईवी- आधुनिक, शून्य उत्सर्जन की सुविधा देने वाले शहरी सार्वजनिक यातायात का सोल्यूशन

 ·     प्रदर्शनी में दिखीं नई गाड़ियां:

ü योद्धा सीएनजी और इंट्रा वी 20 बाईफ्यूल (लॉन्ग रेंज)- सीएनजी से लैस नया पिकअप  

ü प्राइमा जी.35 के-भारी –भरकम सामान  उठाने के  लिए भारत का पहला एलएनजी टिपर

ü विंगर- यह टाटा की लोकप्रिय विंगर गाड़ी का प्रीमियम वर्जन है, जिसका इंटीरियर  बेहद लग्‍जरी है। गाड़ी  चलाने  के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करता है। 

·     प्रदर्शन : स्मार्ट डिजिटल और कनेक्टेड वाहन  पेशकश: ई दुकान, फ्लीट ऐज और फ्लीट मैनेजमेंट सोल्यूशन

     टाटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री गिरीश वाघ ने व्यावसायिक वाहनों के नजरिए से भविष्य की गतिशीलता पर कहा, “हम भारत में स्‍थायी, कनेक्टेड और सुरक्षित मोबिलिटी के दुनिया भर के ट्रेंड का भारत में नेतृत्व कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2045 तक नेट-जीरो उत्सर्जन हासिल करने का है, हम अपने संपूर्ण प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, वैल्यू चेन और परिचालन की फिर से कल्पना कर गतिशीलता में बदलाव ला रहे हैं। आज हमने सभी श्रेणी के माल ढुलाई और सार्वजनिक यातायात वाले कमर्शल वाहनों में भारत की पर्यावरण के सबसे अनुकूल, सबसे स्मार्ट और सबसे आधुनिक रेंज के वाहनों को पेश किया है। यह आधुनिक प्रोपल्‍शन  टेक्‍नोलॉजीज पर आधारित हैं। हम वाहनों की हर श्रेणी में तरह-तरह के स्वच्छ ईंधन के विकल्प मुहैया कराने के लिए काफी बेहतर स्थिति में हैं, जिसमें नैचुरल गैस, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन शामिल हैं। हम अपनी प्रतिबद्धता और शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सक्रिय कदमों से अपने उपभोक्ताओं को लंबे या थोड़े समय के लिए पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल और व्यावसायिक नजरिये से व्यावहारिक गतिशीलता के समाधान उपलब्ध कराएंगे।”    

    ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए गए टाटा मोटर्स के यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों  के मुख्य अंश :

   टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के बिजनेस के लिए 2040 तक नेट-जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया  है

   कंपनी ने भारत के सर्वश्रेष्‍ठ डिजाइन किए गए, सबसे स्मार्ट और स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल मोबिलिटी सोल्यूशन प्रदान करने वाले 12 वाहन और कॉन्सेप्ट्स पेश किए

 

·     शोस्टॉपर : SIERRA.EV सदाबहार डिजाइन का ईवी है, जिसे “मानवीय अनुभव” को केंद्र में रखकर निर्मित किया गया है

·     भारत में पहला : ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एयसूवी, HARRIER.EV एक बोल्ड, पावरफुल और इंटेलिजेंट वाहन है, जिसका निर्माण जेन 2 आर्किटेक्चर पर किया गया है

·     पब्लिक डेब्यू :  अविन्या कॉन्‍सेप्‍ट, तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्‍योर इलेक्ट्रिक वाहन की अभिव्‍यक्ति है, जो नई तरह की गतिशीलता को पेश करता है। इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों की बेहतर सुविधा मिलेगी।

·     सीयूआरवीवी कॉन्सेप्ट का आईसीई वर्जन : इसमें एसयूवी की मजबूत बॉडी के साथ आकर्षण, परफॉर्मेंस और व्यावहारिकता का बेजोड़ संगम है।

·     सीएनजी सेग्मेंट में हलचल ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी और पंचआईसीएनजी की डिग्गी में पूरी जगह-क्रांतिकारी ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी गाड़ी में पर्याप्त स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है 

·     परफॉर्मेंस के प्रति खास जुनून रखने वाले लोगों के लिए : ऑल्ट्रोज़ रेसर रेसिंग के लिए परफेक्ट टोन सेट करती है। कंपनी ने Tiago.ev का स्पोर्ट्स वर्जनभी पेश किया है। सड़क पर चलते हुए इस गाड़ी का लुक काफी आकर्षक है और इसकी ड्राइविंग में काफी मजा आता है।

         टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने यात्री वाहनों के नजरिये  से  में गतिशीलता के भविष्य पर कहा, “भारत को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए यात्री वाहनों का बिजनेस नए आविष्कारों और नए-नए फीचर्स पर केंद्रित है। अपनी न्यू फॉरएवर सिद्धांत पर हमने काफी रफ्तार और काफी सुगमता से अपने पोर्टफोलियों में नई गाड़ियों को शामिल किया है और इसे लगातार अपग्रेड किया है। हम स्मार्ट और सुरक्षित तकनीक से नए जमाने के व्यक्तिगत गतिशीलता के भारत पर केंद्रित समाधान पेश कर रहे हैं। हम दुनिया में सबसे बेहतर पावर ट्रेन में निवेश कर रहे हैं, जिससे कम से कम ऊत्सर्जन हो और शानदार परफॉर्मेंस मिले। आज हम सीएनजी में नई-नई डिजाइन नवाचारों को पेश कर रहे हैं, जिससे स्थापित नियम टूटेंगे। कंपनी अपने कॉन्सेप्ट कर्व के साथ आईसीई अवतार मे महत्वाकांक्षी भारतीयों के लिए कार की बॉडी के मॉडर्न स्टाइल पेश कर रहा है।”

    हम पर्यावरण के अनुकूल भविष्‍य के जनादेश की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, जिसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करने के सामूहिक प्रयास तुरंत शुरू करने की जरूरत है। 2040 तक नेट-जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के साथ, हम अपनी तीसरी जेनरेशन की ईवी आर्किटेक्चर की रणनीति के दम पर इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। Tiago.ev के साथ हमने मार्केट में हलचल मचाई है और इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया है। आज हमने दूसरी और तीसरी जनरेशन के आर्किटेक्चर पर बेस्ड अविन्या, Harrier.EV और हमारे शोस्टॉपर Sierra.EV  को पेश किया, जोकि इलेक्ट्रिक वाहनों को और आकांक्षी बनाएंगे। हमारे पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान 5 साल में 25 फीसदी और 2030 तक 50 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।”