सिलवासा भाजपा मंडल-4 के अध्यक्ष नियुक्त किए गए भाजपा नेता जगदीश पांडे
सिलवासा भाजपा मंडल-4 के अध्यक्ष नियुक्त किए गए भाजपा नेता जगदीश पांडे
* वापी संवाददाता
सिलवासा : संगठन पर्व के दौरान भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता और प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश पांडे (बबलू) को भाजपा मंडल क्रमांक 4 का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9, 11, 12 तथा 14 आता है जिसकी जिम्मेदारी जगदीश पांडे को सौंपी गई है।
मंडल अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत भाजपा नेता जगदीश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर विश्वास प्रकट करते हुए मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मैं पूरे मनोयोग से निर्वहन करूँगा। मैं हर वार्ड और बूथ क्षेत्र के लिए कार्य करने के साथ-साथ पार्टी को मजबूत और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
नव-नियुक्त मंडल अध्यक्ष जगदीश पांडे ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष प्रकट करते हुए संगठन प्रभारी दुष्यन्त भाई, प्रदेश अध्यक्ष दीपेश भाई, चुनाव अधिकारी धर्मेश सिंह चौहान , अनिल दीक्षित , मनीष देसाई, सुनील पाटील , द्वारकानाथ पांडे तथा डॉ. देवरे का आभार माना है।