EYVA ने 1 मिलियन जाँच की उपलब्धि की हासिल !
EYVA ने 1 मिलियन जाँच की उपलब्धि की हासिल !
* हेल्थ डेस्क
मुंबई, 12 सितंबर: वेलनेस टेक्नोलॉजी में सबसे अव्वल ईवाईवीए ने लोगों के स्वास्थ्य की ज्यादा बेहतर ढंग से देखभाल का परिदृश्य बदलने की दिशा में अपने प्रयासों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की। दुनिया के फर्स्ट वेलनेस गैजेट ने बिना कोई सुई चुभोए 1 मिलियन (10 लाख लोगों) से ज्यादा की जाँच करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसमें क्रांतिकारी ढंग से ब्लड ग्लूकोज से लेकर ब्लड शुगर की निगरानी शामिल है। इस उपलब्धि ने लोगों में बेहतर रहन-सहन की आदतों को विकसित करने के प्रति ईवाईवीए की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। यह तकनीक लोगों को अपने घरों में ही अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने में सक्षम बनाती है।
टीम ईवाईवीए चाहती है कि आप एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें, जहाँ अपनी सेहत की देखभाल करना आपके लिए वॉट्सऐप पर टेक्सट भेजने जितना आसान हो। अपने ब्लड ग्लूकोज और ब्लड शुगर की जाँच करना आपके लिए फेसबुक पर स्क्रॉलिंग करना और अपनी पुरानी यादों को ताजा करना जितना आसान बन जाए। ईवाईवीए केवल एक टच से आपके स्वास्थ्य की छह महत्वपूर्ण संकेतकों के आधार पर जाँच करता है। यह केवल 60 सेकंड में आपका हेल्थ चेकअप कर आपकी इस कल्पना को हकीकत में बदलता है।
ईवाईवीएके फाउंडर और सीईओ, सुनील मद्दीकातला लोगों को ऐसा गैजेट प्रदान करना चाहते थे जिससे वह अपनी सेहत की आसानी से और बिना किसी डर के जाँच कर सकें। इस गैजेट की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह सभी लोगों के लिए सुलभ है। इससे बुजुर्ग लोग त्वचा में बिना किसी चुभन और दर्द के ब्लड ग्लूकोज के लेवल से लेकर ब्लडप्रेशर तक माप सकते हैं। इससे लोग स्वास्थ्य के कई मानकों पर अपनी सेहत की बेहतर ढंग से देखभाल कर सकते है। तकनीकी रूप से बेहतर यह नया डिवाइस सुनील के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उनकी नजर में इस डिवाइस की डिजाइन भी काफी बेहतरीन है।
सुनील ने कहा, “इस प्रॉडक्ट का हार्डवेयर, इसके फीचर्स और इसकी पैकेजिंग सभी एक ऐसा प्रॉडक्ट बनाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो देखने में आकर्षक है और जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।”
सुनील का मानना है कि ईवाईवीए (EYVA) की सफलता न केवल उसकी बेहतरीन तकनीक पर निर्भर है, बल्कि प्रॉडक्ट के सोच-समझकर बनाए गए डिजाइन और सभी लोगों तक पहुँच का भी इसकी सफलता में काफी योगदान है।
ईवाईवीए लोगों के स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से जाँच करने वाला क्रांतिकारी डिवाइस है, जिसमें केवल 60 सेकेंड पर बिना किसी दर्द और चुभन के शरीर की छह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों की जाँच की जाती है। इसमें क्रांतिकारी ढंग से त्वचा में बिना किसी चुभन के ब्लड ग्लूकोज की जाँच की जाती है। यह भारत जैसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है। हाल ही में लांसेट की स्टडी में यह खुलासा किया गया कि 101 मिलियन लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं। अलग-अलग व्यक्ति और परिवार अब बिना किसी खास कोशिश के ईवाईवीए के द्वारा अपने ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज कर सकते है और स्वास्थ्य के अन्य मानकों के आधार पर अपनी सेहत की बेहतर ढंग से देखभाल कर सकते हैं।