EaseMyTrip बना वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का प्रेजेंटिंग पार्टनर ...

EaseMyTrip बना वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का प्रेजेंटिंग पार्टनर ...

EaseMyTrip बना वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का प्रेजेंटिंग पार्टनर ...

* बिज़नेस रिपोर्टर

     मुंबई, 5 मई 2024: ईज़मायट्रिप, भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने प्रतिष्ठित वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स (डब्‍ल्‍यूसीएल) के प्रेजेंटिंग पार्टनर के तौर पर अपनी भागीदारी की घोषणा की है। यह भागीदारी खेलों और मनोरंजन की दुनिया में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। यह दुनियाभर में प्रशंसकों का क्रिकेट से जुड़ा अनुभव बेहतर बनाने के लिये दो प्रभावशाली संस्‍थाओं को साथ लाती है। वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का क्रिकेट में शानदार योगदान है, और ईज़मायट्रिप उसका प्रेजेंटिंग पार्टनर बनेगा, तो इस लीग की दुनिया में पहचान बढ़ेगी और ज्‍यादा लोग इसे जानेंगे।

   ईज़मायट्रिप के सीईओ एवं को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने इस भागीदारी पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘हम वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का प्रेजेंटिंग पार्टनर बनकर उत्‍साहित हैं। यह भागीदारी खेलों में उत्‍कृष्‍टता का समर्थन करने और दुनियाभर में क्रिकेट के शौकीनों को यादगार अनुभव देने के लिये हमारा अटूट समर्पण दिखाती है।’’

  बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन ने भी वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स में निवेश किया है। अपना समर्थन व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘मैं वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स के मुख्‍य प्रेजेंटर के तौर पर ईज़मायट्रिप का स्‍वागत करता हूँ। और मुझे खुशी है कि क्रिकेट के महान नायकों के साथ मिलकर हम मनोरंजक पल देने के रास्‍ते पर बढ़ रहे हैं।’’

   वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूरदर्शी संस्‍थापक एवं सीईओ हर्षित तोमर ने इस भागीदारी के महत्‍व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘ईज़मायट्रिप भारत में दूसरी सबसे बड़ी ट्रैवेल कंपनी है। इसने क्रिकेट से लेकर टेनिस और कबड्डी तक कई स्‍पोर्ट्स लीग्‍स के साथ भागीदारी की है। मुझे विश्‍वास है कि ईज़मायट्रिप के आने से डब्‍ल्‍यूसीएल काफी मजबूत होगा।’’

क्रिकेट के आइकॉन और वर्ल्‍ड चैम्पियशिप ऑफ लेजेंड्स के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य सुरेश रैना ने अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘‘मैं डब्‍ल्‍यूसीएल के लिये इंडिया चैम्पियंस में शामिल होकर उत्‍साहित हूँ! ईज़मायट्रिप जैसे स्‍पॉन्‍सर से ताकत लेकर डब्‍ल्‍यूसीएल पहले से कहीं ज्‍यादा मजबूत है। मुझे क्रिकेट के अन्‍य महान खिलाडि़यों के साथ मैदान पर उतरने और एडबैस्‍टन में मुकाबला करने का इंतजार है। आप सभी से वहीं मिलता हूँ!’’

   क्रिकेट के एक अन्‍य दिग्‍गज हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘मैं डब्‍ल्‍यूसीएल के इंडिया चैम्पियंस में शामिल होकर बहुत उत्‍साहित हूँ। चीजें बिलकुल सही दिशा में चल रही हैं। पहले ईसीबी का अनुमोदन मिला, फिर टिकटों की अच्‍छी-खासी बिक्री हुई और अब स्‍पॉन्‍सर के रूप में प्रतिष्ठित ब्राण्‍ड मिल रहे हैं। इससे डब्‍ल्‍यूसीएल को मजबूती मिली है।’’