"फिट इंडिया एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024" के भव्य आयोजन में पहुंचे जनसेवक गोपाल शेट्टी
"फिट इंडिया एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024" के भव्य आयोजन में पहुंचे जनसेवक गोपाल शेट्टी ...
* संवाददाता
बोरीवली : डॉक्टर पिल्लई ग्लोबल एकेडमी स्कूल द्वारा वार्षिक खेल समारोह 'फिट इंडिया स्पोर्ट्स 2024' का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी प्रमुख अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉक्टर पिल्लई ग्लोबल स्कूल, गोराई, बोरीवली में हुए आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने खेल के साथ-साथ जीवन के हर मोर्चे में धैर्य के साथ शामिल होने व कामयाबी के पथ पर अग्रसरित होते रहने के लिए प्रतियोगी विद्यार्थियों को टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट की आयोजन समिति के उत्साही सदस्यों, स्कूल के ट्रस्टियों, अध्यापकों तथा वहाँ उपस्थित नागरिकों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।