Jaunpur महमदपुर सहकारी समिति की निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुईं गीता पांडे
Jaunpur महमदपुर सहकारी समिति की निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुईं गीतापांडे
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : रामनगर बाजार में महमदपुर के नाम से संचालित साधन सहकारी समिति के सरपंच व अन्य पदाधिकारीगण का चुनाव राजनैतिक क्षेत्र में एक अलग आदर्श स्थापित करने की सीख दे गया। यहां बुद्धिजीवियों द्वारा धर्म,जाति और मजहब से ऊपर उठकर न तो मतदान होने की नौबत आने दिया और न ही चुनाव में कोई विरोध की नौबत आई । सभी नौ डेलीगेट सदस्यों ने सोसायटी का गेट खुलते ही एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए पूर्ण सहमति से गीता पत्नी कैलाश नाथ पांडेय को सरपंच घोषित कर दिया। इस मौके पर जुटे तमाम किसानों ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे,पूर्व उप ब्लाक प्रमुख जयनाथ यादव,पूर्व प्रधान भगौती यादव, प्रधान हरसू पाठक, फुलेश तिवारी, समाजसेवी संजय दुबे, ओमप्रकाश तिवारी, सुशील तिवारी ,कृष्ण मुरारी मिश्र, जगदीश सिंह, जगदीश पांडे, राहुल पांडे,उपसरपंच इंद्रजीत यादव, दिनेश प्रचेता, फूलचंद यादव, अमरनाथ तिवारी, काशीनाथ तिवारी, राजनाथ तिवारी, हरिप्रसाद तिवारी,संजय सिंह, सुरेश तिवारी, राजनाथ तिवारी तथा हरिश्चंद्र पांडे उपस्थित थे।