बोरीवली के आय सी कॉलोनी में होटल "मालवणी पाहुणचार" का गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

बोरीवली के आय सी कॉलोनी में होटल "मालवणी पाहुणचार" का गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

बोरीवली के आय सी कॉलोनी में होटल "मालवणी पाहुणचार" का गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : बोरीवली (पश्चिम) के आय सी कॉलोनी में होटल "मालवणी पाहुणचार" की भव्य शुरूवात की गई । बोरीवली के फ़ूड लवर्स के लिए यकीनन यह एक चटाखेदार खबर है।

    पारंपरिक मालवणी तड़के और चटखदार जायके वाले शुद्ध भोजन और अन्य खाद्य पदार्थों का खजाना लेकर आये इस होटल की शुरुवात हुई है बोरीवली के आय सी कॉलोनी के सुखजीवन सर्कल, होली क्राॅस रोड (अबु निकेतन बिल्डिंग के सामने), जिसका उद्घाटन उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने रिबन काटकर किया।

   मुकेश भंडारी तथा कुमार भंडारी की संकल्पना से शुरू किए गए उत्तम क्वालिटी के मालवणी मसाले में बने भोजन के असली स्वाद को बोरीवली में ही चखने का फ़ूड लवर्स बोरीवलीकरों को एक भरोसेमंद और अच्छा मौका  मिल गया है। 
 इस होटल के उद्घाटन अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ मुकेश भंडारी, कुमार भंडारी, दहिसर की विधायक मनिषा ताई चौधरी, शिवसेना नेता अमोल कीर्तिकर , करुणाकर शेट्टी , तेजस्वी घोसालकर तथा तरुण मोटा सहित भारी संख्या में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।