Godavari Electric Motors द्वारा भारत का पहला फेमिली ई-स्कूटर 'इबलू फियो' लॉन्च
Godavari Electric Motors द्वारा भारत का पहला फेमिली ई-स्कूटर ' इबलू फियो' लॉन्च
* बिजनेस रिपोर्टर
नई दिल्ली , 22 अगस्त : इबलू रेंज के इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर्स के निर्माता गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने आज भारत के पहले फैमिली ई-स्कूटर, इबलू फियो के लॉन्च की घोषणा की। यह भारत में ईवी टू-व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है। इबलू फियो की प्री बुकिंग 15 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। कंपनी इन स्कूटर्स की डिलिवरी देने की शुरुआत 23 अगस्त 2023 से शुरू करेगी।
यह स्कूटर सिंगल वैरिएंट में पेश किया जाएगा और इसका दाम 99,999 रुपये रखा जाएगा। इस समय कंपनी इबलू रोज़ी (ईवी थ्री-व्हीलर-एल5 एम) इबलू स्पिन और इबलू थ्रिल (ई-बाइसिकल) रेंज की पूरे देश में रिटेल में बिक्री कर रही है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा, “इबलू फियो का निर्माण शुरू से ही कंपनी की रायपुर स्थित फैक्ट्री में किया गया है। ये सदाबहार डिजाइन का स्कूटर है और उपभोक्ताओं को आराम की बेहतरीन सवारी प्रदान करता है। इसके निर्माण में कंपनी का ध्यान पूरी तरह परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाला स्कूटर बनाने पर रहा। इसमें उपभोक्ताओं को जबर्दस्त परफॉर्मेंस और सुरक्षा मिलती है। यह एक पैसा वसूल प्रोडक्ट होगा। ईवी टू-व्हीलर सेग्मेंट में प्रवेश कर, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अगली जेनरेशन की मोबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और मजबूत की है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम मौजूदा समय में अपने ईवी प्रॉडक्ट्स की बिक्री से बेहद उत्साहित हैं। देश भर में अपने मजबूत रिटेल नेटवर्क के साथ हम अपने उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। ईवी टू-व्हीलर सेग्मेंट ने भारत में पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें पूरा विश्वास है कि इबलू फियो अगली पीढ़ी के उपभोक्ताओं और परिवारों की उम्मीदों और महत्वाकांक्षों को पूरा करने में सक्षम होगा।”