Lions Club Of Sion ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Lions Club Of Sion ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित...
_प्रधानाचार्या मंजू गाडी को शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान हेतु मिला सम्मान
* संवाददाता
माटुंगा ( मुंबई ) : लायंस क्लब ऑफ सायन ने एक समारोह आयोजित कर शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। माटुंगा के श्रीमती एम.एम.पी.शाह महिला महाविद्यालय के विसनजी रावजी सभागृह में हुए आयोजन में श्री सनातन धर्म हायस्कूल एंड ज्यूनियर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू गाडी को शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान हेतु शाल ,श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक उदयभान सिंह सहित दादर, माटुंगा, सायन तथा वडाला क्षेत्र के 25 अन्य शिक्षकों एवं एस.एस.सी.(10 वीं क्लास) के 17 स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सायन क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. भरत पाठक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन नेविल मेहता, लायन दारा पटेल, लायन फिरोज कार्टज , कल्पना सिंह, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उषा नलिन संपत, रीटा अतुल संघवी ने कार्यक्रम का संचालन तथा कार्यक्रम के अंत में इस क्लब की सेक्रेटरी चेतना झवेरी ने आभार प्रदर्शित किया।