सिंगर पूजा गियायानी तीन गणेश मंत्रों के साथ गणेशोत्सव के पूर्व ही श्रोताओं को देंगी विशेष संगीतमय तोहफा !
सिंगर पूजा गियायानी तीन गणेश मंत्रों के साथ गणेशोत्सव के पूर्व ही श्रोताओं को देंगी विशेष संगीतमय तोहफा !
* अमित मिश्रा
सिंगर पूजा गियानानी एक बार फिर भक्ति गीतों की श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुतियों में तीन अलग अलग गणेश मंत्रों के साथ श्रोताओं को गणेशोत्सव पर विशेष तोहफा देने जा रही हैं। इस गणेश चतुर्थी के अवसर के लिए रिकार्ड किए गए गणेश जी के ये तीन शक्तिशाली मंत्र , तीन सितंबर को उनके यू ट्यूब चैनल पर रिलीज होंगे। जिन्हें दूसरे ऑडियो चैनल्स क्रमशः स्पोटिफाई, अमेजन म्यूजिक , सावन , एप्पल म्यूजिक और अन्य कई म्यूजिकल एप्प पर सुनकर भक्ति रस की धारा में बहा जा सकता है।
कानों को सुकून और मन को शांति देनेवाले इन मंत्रों को गाया है पूजा गियानानी और सुनीत शर्मा ने । इनकी धुन भी सुनीत शर्मा ने दी है। ये मंत्र Audible Waves studio, जुहू पर रिकॉर्ड किया गए हैं।
पूजा गियानानी का कहना है कि वे हमेशा से भगवान श्री गणेश जी की भक्त रहीं हैं और उनका मानना है कि जो तीन मंत्र उन्होंने गाए हैं वो सचमुच बहुत कर्णप्रिय और बेहद शक्तिशाली हैं। इन मंत्रों के लिए बनाई गई धुन भी अत्यंत मधुर और श्रवणीय है, जिन्हें सुनने से मन को सुकून और आत्मा को संतोष मिलेगा।
पूजा कहती हैं कि वे हर साल गणपती बाप्पा को राखी बांधती आई हैं और इस साल उनको इन मंत्रों की प्रस्तुतियों द्वारा राखी की भेंट भी देना चाहती हैं।
इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर वे कामना करती हैं कि हर एक व्यक्ति ये मंत्र सुने और इनका लाभ उठाए । हर एक के घर पर इस मंत्र को पूरी आस्था के साथ सुना जाए और घर के वातावरण को पवित्र किया जाए ताकि लोग इसका शुभ फल प्राप्त कर सकें ।
* पहला मंत्र है :
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
* दूसरा मंत्र :
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
तथा तीसरा मंत्र है :
ओम गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बाप्पा मोरया...