ज़ूमकार ने 1 मिलियन से ज्यादा एयरपोर्ट ट्रिप्स का आंकड़ा पार किया
ज़ूमकार ने 1 मिलियन से ज्यादा एयरपोर्ट ट्रिप्स का आंकड़ा पार किया
* बिज़नेस रिपोर्टर
उभरते बाजारों में कार शेयरिंग के लिये अग्रणी मार्केटप्लेस ज़ूमकार ने आज भारत में 1 मिलियन से ज्यादा एयरपोर्ट ट्रिप्स पूरे करने की घोषणा की है। अब यात्रा पर लगी रोक में छूट मिलने के बाद ग्राहकों की तेजी से बढ़ रही संख्या एयरपोर्ट्स से ज़ूमकार के परेशानी रहित सेल्फ-ड्राइव ऑप्शंस की सुविधा को पसंद कर रही है। चाहे छुट्टियाँ हों, हिल स्टेशन ड्राइव्स, फैमिली विजिट्स, दोस्तों के साथ रोड ट्रिप्स या बिजनेस ट्रिप्स, ज़ूमकार के ग्राहकों ने कारों की बुकिंग का मजा लिया है और ड्राइविंग के यादगार अनुभव पाये हैं।
ज़ूमकार , भारत में 30 से ज्यादा एयरपोर्ट्स पर एयरपोर्ट टर्मिनल डिलीवरी एवं पिकअप की पेशकश करती है। प्रमुख मेट्रोपोलिटन एयरपोर्ट्स में चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं, जो ज़ूमकार पर होने वाली 60% से ज्यादा एयरपोर्ट बुकिंग्स करवाते हैं। एयरपोर्ट बुकिंग्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 26 से 35 वर्ष के ग्राहकों की है और ज़ूमकार पर एयरपोर्ट बुकिंग्स करवाने वाले ज्यादातर ग्राहक अपनी कार का इस्तेमाल कई दिनों के ट्रिप्स में करते हैं।ज़ूमकार मार्केटप्लेस पर अब 20,000 से ज्यादा 7-सीटर एसयूवी, सेडान, हैचबैक और दूसरी कारें हैं, जो देशभर में ग्राहकों को बेजोड़ विविधता देती हैं। भारत में ग्राहक अब ज़ूमकार पर बुक हुईं कारों में 800 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके हैं।
ज़ूमकार इंडिया के सीईओ निर्मल एनआर ने कहा, “ज़ूमकार का कार शेयरिंग मार्केटप्लेस लोगों को भारत में वाहनों के सबसे विविधतापूर्ण संग्रह तक पहुँचने की योग्यता देता है और हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि हमने भारत में 1 मिलियन से ज्यादा एयरपोर्ट ट्रिप्स पूरी कर ली हैं। पिछले 6 महीनों में हमने एयरपोर्ट बुकिंग्स में भारी बढ़ोतरी देखी है। कारें ज़ूमकार की सुनिश्चित डिलीवरी के वादे के साथ आती हैं, अन्यथा ज़ूमकार दोगुना रिफंड देती है। हमारी स्थायी बढ़त भारत में शहरी परिवहन से जुड़ी बड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिये स्थानीय समाधान निर्मित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”