उत्तर भारत के लिए ट्रेनों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाएं:  भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मांग

उत्तर भारत के लिए ट्रेनों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाएं:  भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मांग

उत्तर भारत के लिए ट्रेनों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाएं:  भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मांग

-  कृपाशंकर सिंह ने की मांग 'जौनपुर के लिए चलाएं वन्दे भारत'

-  भीड़भाड़ को देखते हुए कुल 498 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री, रेल मन्त्रालय और अधिकारियों को दिया साधुवाद

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ तक सप्ताह में दो दिन चलाई जानेवाली ट्रेन को नियमित ( हर रोज) चलाने की भी कृपाशंकर सिंह ने की मांग

* अमित मिश्रा

   मुम्बई : गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी और असुविधाओं के संदर्भ में पूर्व गृह राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तारपूर्वक और सकारात्मक चर्चा की। भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने मंत्री जी को अवगत कराया कि गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीय समाज के लोग नौकरी से छुट्टी मिलने पर,बच्चों के स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां होने और गांव में वैवाहिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न समारोहों में सम्मिलित होने के लिए बड़े पैमाने पर अपने गांव जाते और फिर वापस आते हैं इसलिए ट्रेनों पर भारी दबाव पड़ता है। इस यात्रा में यात्रियों को भारी असुविधा भी उठानी पड़ती है।इसलिए मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले ट्रेनों की संख्या और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कृपाशंकर सिंह ने निवेदन प्रस्तुत किया।
 इसके अलावा उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि मुंबई में रह रहे लाखों उत्तर भारतीयों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए जाने वाले अन्य लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी आवश्यक है।
  श्री सिंह ने मंत्री जी को बताया कि मुंबई में रहे रहे उत्तर प्रदेश वासियों में से हर छठवां आदमी जौनपुर का है इसलिए मुंबई से एक वंदे भारत ट्रेन जौनपुर तक भी चलवाएँ और जौनपुर में रेल यार्ड बनवाने का भी उन्होंने निवेदन किया है।

   रेल मंत्री जी ने उपरोक्त सभी बातों और प्रस्तावों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक रूप से सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने व सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए बताया कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले ट्रेनों की कुछ संख्या बढ़ाई गई है लेकिन आगे ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी, जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके।
  इस मौके पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह के साथ पिंडरा (वाराणसी) के विधायक अवधेश सिंह और कई अन्य मान्यवर उपस्थित रहे।