लवली काजल को "सइयाँ बिना सून लागे घर आंगन"

लवली काजल को "सइयाँ बिना सून लागे घर आंगन"

लवली काजल को "सइयाँ बिना सून लागे घर आंगन"

-खुशी कक्कड़ की मखमली आवाज में जबरदस्त गाना हुआ रिलीज


* अमित मिश्रा

     भोजपुरी लोकगीत और भोजपुरी विधा के गीतों को फिर से लोगों के बीच लाने का अथक प्रयास वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार कर रहे हैं, जिससे एक से बढ़कर एक खाँटी भोजपुरी लोकगीत आजकल सुनने को मिल रहा है। उनका मानना है कि भोजपुरी से जुड़ी हर विधा के गीत-गवनही आज की युवा पीढ़ी भी सुने और जाने। इसी क्रम में पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा विरह लोकगीत 'सइयाँ बिना सून लागे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर  रिलीज किया गया है।

    इस लोकगीत का मर्म यह है कि एक युवा पत्नी का पति रोजी-रोटी कमाने के लिए परदेस चला जाता है, जिसके बिरह में पत्नी (लवली काजल) का मन बहुत उदास है, उसे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। वह बहुत व्यथित है। उसकी उदासी और बेकरारी की वजह उसकी ननद पूछती है तो लवली काजल बिरह वेदना के साथ बताती है कि 'गइले जबसे बहरा राजा तरसेला मनवा ननदो... सइयाँ बिना सून लागे घरवा अँगनवा ननदो...'

लिंकः

https://youtu.be/mTfL-plw9x8?si=ft31XuCFC2IimWeW

  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शानदार भोजपुरी लोकगीत 'सइयाँ बिना सून लागे'' का वीडियो काफी बेहतरीन बनाया गया है। इसका लोकेशन और मेकिंग देखते ही बनता है। सिंगर खुशी कक्कड़ ने इस गाने को गाकर जहां मन मोह लिया है, वहीं एक्ट्रेस लवली काजल ने काली साड़ी पहने हुए अपनी अदाओं का जलवा बिखेर कर बिजली गिरा दिया है। गाने का ऑडियो जितना कर्णप्रिय है, वहीं इसका वीडियो भी बार-बार देखने लायक है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार यादव राज  हैं। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह तथा एडिटर दीपक पंडित हैं।डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।