शाबाश घनश्यामपुर : ग्रामीणों ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल !
शाबाश घनश्यामपुर : ग्रामीणों ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल !
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : यहां के घनश्यामपुर बाजार के लोगों ने मानवता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए चार माह पूर्व बाजार में भटकते हुए आए एक पागल से लगते व्यक्ति को न सिर्फ खाना - पीना और कपड़ा देकर उसको अन्यत्र जाने से रोका , अपितु लगातार उसके परिवार का पता भी लगाते रहे ताकि अज्ञात व्यक्ति को उसके परिवार के सुपुर्द किया जा सके।अंततः ग्रामीणों का प्रयास सार्थक हो ही गया। 21 अगस्त का दिन उस व्यक्ति के जीवन में तब बदलाव लेकर आया, जब उसके बारे में सूचना पाकर वाराणसी जिले के मानापुर गांव में रहनेवाले उसके परिजन यहां आकर उसे अपने साथ ले गए।
स्थानीय लोगों ने उसके बाल कटवाए तथा नहला धुला कर उसे भरपेट खाना खिलाया। परिजनों के साथ अपने घर जाते समय अवनीश वर्मा नामक उस युवक के चेहरे पर घनश्यामपुर के लोगों के प्रति कृतज्ञता और स्पष्ट प्रेम नजर आ रहा था।
घनश्यामपुर के पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी की पहल पर कांग्रेस नेता जय शंकर दुबे ने मानापुर ग्राम प्रधान के पास जाकर अवनीश वर्मा के घरवालों को उसके घनश्यामपुर में होने की सूचना दी थी।
पंचम शर्मा, योगेश शर्मा, लल्लन यादव, मंगल यादव, राजेश मिश्रा, चिंतामणि, लाल साहब, रामकुमार यादव जैसे अनेक स्थानीय लोगों ने हमेशा अवनीश वर्मा की सेवा और सुरक्षा की थी। अवनीश के उसके घर जाने के बाद लोगों ने संतोष प्रकट करते हुए राहत की सांस ली है। घनश्यामपुर वालों का 'मानवीय मिशन' सफल हो गया था।