जौनपुर में "स्कूल चलो नामांकन अभियान रैली"
जौनपुर में "स्कूल चलो नामांकन अभियान रैली"
_ शिक्षक शैक्षणिक सेवाओं से निवृत परंतु सामाजिक सेवाओं से नहीं – अनिल यादव
* संवाददाता
जौनपुर : अभिनव प्राथमिक विद्यालय बसहरा कला, महराजगंज , जौनपुर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरख नाथ पटेल द्वारा नामांकन अभियान रैली और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेशीय महामंत्री / जिलाध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव ने की I कार्यक्रम में राय साहब यादव ( प्रदेशीय उपाध्यक्ष ) , खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अमरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत शुक्ल, जिला मंत्री डॉ. भानु प्रताप राव, जिला कोषाध्यक्ष कप्तान सिद्धांत, प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के अध्यक्ष उमानाथ यादव, ए. आर. पी. सत्य नारायण यादव, राजेश वर्मा, प्रधानाध्यापक केशव सिंह एवं महराजगंज ब्लॉक के सभी नोडल शिक्षक संकुल और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे I
इस मौके पर बेसिक शिक्षक विभाग महराजगंज से 31मार्च 2023को सेवानिवृत हुए तीन शिक्षक अशोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, केदार नाथ यादव को बी. एस. ए. एवं प्रदेशीय महामन्त्री ने स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया ।
प्रदेशीय महामन्त्री अनिल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते क्योंकि वह समाज को अपने ज्ञान रूपी आलोक से सदैव प्रकाशित करते रहते हैं I आप सभी शैक्षणिक सेवा से निवृत हो रहे हैं, सामाजिक और माननीय सेवाओं से नहीं ।
बी. एस. ए. डॉ. गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर सत्र 2023 - 24 के लिए "स्कूल चलो नामांकन अभियान रैली" का उद्घाटन किया I कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अमरेश कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया I