वर्ल्ड फूड डे पर इन टीवी कलाकारों ने अपने फूडी होने की मानी बात कहा "हाँ, मैं फूडी हूँ ...."
वर्ल्ड फूड डे पर इन टीवी कलाकारों ने अपने फूडी होने की मानी बात कहा "हाँ, मैं फूडी हूँ ...."
* बॉलीवुड रिपोर्टर
जब हम कलाकारों के बारे में सोचते हैं, तो यह बात सामने आती है कि वे अक्सर कठिन डाइट का पालन करते हैं और अपनी सेहत के लिए स्वाद से समझौता करते हैं। हालांकि, वर्ल्ड फूड डे पर एण्डटीवी के हमारे चहेते कलाकार बता रहे हैं कि फूडी होने में उन्हें सचमुच कितना मजा आता है। उनकी इस बात से पता चलता है कि व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वे खान-पान के मामले में दूसरों की तरह ही खुशी और संतुलन ढूंढ लेते हैं! यह कलाकार हैं आयुध भानुशाली (नन्हा अटल, ‘अटल’), तेजस्विनी सिंह (भीमा, ‘भीमा’), योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)।
‘भीमा‘ में भीमा की भूमिका निभा रहीं तेजस्विनी सिंह ने बताया, ‘‘मैं मूल रूप से जयपुर की हूँ और जैसा कि सब जानते हैं, जयपुर अपने ऐतिहासिक स्थलों, मसालों और खाने के अनोखे स्वाद के लिये जाना जाता है। जयपुर प्याज की कचैरी, गट्टे का साग, मिर्च के पकौड़े और लस्सी के लिये मशहूर है और यह चीजें मुझे भी पसंद हैं। लेकिन चूंकि अब मैं मुंबई में रहती हूँ, तो मुझे उनका स्वाद याद आता है। इसलिये मैं अपनी दादी से आग्रह करती रहती हूँ कि वह ये सारी चीजें घर पर बनाएं और आइसक्रीम या मोमोज जैसी खास चीजों के लिये मुझे बाहर ले जाएं, क्योंकि मुंबई की यह चीजें मुझे पसंद हैं।’’
‘अटल‘ में नन्हें अटल की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने बताया, ‘‘मैं पूरी तरह से एक फूडी हूँ, लेकिन मुझे पूरे दिन स्नैकिंग करने के बजाए घर की बनी स्वादिष्ट चीजों को खाने में मजा आता है। मैं हमेशा सही समय पर खाना खा लेता हूँ, क्योंकि ऐसा न करने से मेरे मूड पर सीधा असर पड़ता है। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं कुछ भी खा सकता हूँ और नखरे नहीं करता हूँ, इसलिये मेरी माँ भी खुश रहती हैं! मुझे घर का बना खाना बहुत पसंद है और जब भी मुझे छुट्टी मिलती है, तब हमेशा मैं स्वादिष्ट पकवानों की मांग करता हूँ। गुजराती होने के नाते मुझे उंदियो, थेपला और फाफड़ा सबसे अच्छा लगता है। मैं बहुत भाग्यशाल हूं कि जब भी मैं इन्हें बनाने के लिए मेरी माँ से कहता हूं, वह फौरन मेरे लिये यह चीजें बना देती हैं।’’
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह, ऊर्फ योगेश त्रिपाठी ने बताया, ‘‘मेरे लिये तो जीवन का मकसद ही भोजन है! और मुझे सिर्फ खाने में नहीं, बल्कि पकाने में भी मजा आता है। जब कभी मेरा पैक-अप जल्दी हो जाता है, मैं घर जाता हूँ और रसोईघर में वक्त बिताता हूँ। मैं अक्सर शाम को पनीर के पकौड़े बनाता हूँ और चाय के साथ उनका मजा लेता हूँ। कभी-कभी मैं चिकन करी या उत्तर प्रदेश के दूसरे व्यंजन भी बनाता हूँ। इसके अलावा, अलग-अलग शहरों में जाने पर मुझे वहाँ के पकवान खोजने का शौक रहता है। मैं हाल ही में अपनी को-स्टार गीतांजलि मिश्रा के साथ राम बारात के लिये आगरा गया था। जैसे ही मेरा इवेंट खत्म हुआ, मैंने सबसे पहले आगरे का पेठा चखा और घर के लिये भी पैक करवा लिया। मैंने कचैरी-सब्जी, आगरा की चाट और कई दूसरे स्थानीय व्यंजनों का मजा भी लिया।’’
‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी, ऊर्फ रोहिताश्व गौड़ ने बताया, ‘‘मुझे खाने-पीने का बड़ा जुनून है, हालांकि मैं ज्यादा नहीं खा पाता हूँ। मुझे अलग-अलग वैरायटी और पकवानों को आजमाना पसंद है। मुझे स्ट्रीट फूड अच्छा लगता है और मैं शाम के लिये अपने सदाबहार चहेते स्नैक्स समोसा चाट, पानी-पूरी और भेलपुरी का भी मजा लेता हूँ। इसके अलावा, मुझे घर के बने पकौड़े बहुत पसंद हैं। जब कभी मैं अपनी पसंदीदा चीजें खाता हूँ, तब मेरा मूड तुरंत बढ़िया हो जाता है। अभी पिछले हफ्ते ही मैं अपने को-स्टार आसिफ शेख के साथ दिल्ली की रामलीला में गया था। और वहाँ मैंने छोले कुलचे खाए, मशहूर मिठाइयाँ चखीं और थोड़ी बिरयानी भी खाई। मुझे बहुत मजा आया और अगली बार दिल्ली जाने पर मैं फिर से इन स्वादिष्ट चीजों का मजा लूंगा।’’
अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘भीमा’ में रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!