घोसालकर ट्रॉफी के लिए टीमों की कड़ी तैयारी है : डीएससी मैदान पर जंग अभी जारी है !

घोसालकर ट्रॉफी के लिए टीमों की कड़ी तैयारी है : डीएससी मैदान पर जंग अभी जारी है !

घोसालकर ट्रॉफी के लिए टीमों की कड़ी तैयारी है : डीएससी मैदान पर जंग अभी जारी है !


* अमित मिश्रा

     दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर में हो रहे 15 वें मैच में मुकाबला सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब और एक्वेरिया क्लॉट्स के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्वेरिया क्लॉट्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए। इसका जवाब देने पिच पर आई सचिन पाताड़े क्लब की टीम 19.5 ओवरों में 109 रन पर ही सारे विकेट खो दिये और आल आउट हो गई। एक्वेरिया की टीम ने ये मैच कुल 42 रनों से जीता।

  _ इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे ...
दर्शन माटले (56 रन 47 बॉल्स),   कियान नायर ( 42 रन  39 बॉल्स) और कियान पी ( 29 रन  28 बॉल्स )।

_  इस मैच के टॉप बॉलर्स थे...

साई जाधव ( 4- 25 - 3), नक्श दर्जी 
( 1.5 -12 -3) तथा प्रथम सेठ ( 2- 7- 2 )।

     इसी के बाद हुए 16 वें मैच में सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब और ए बी क्रिकेट डेवलपमेंट कर बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। इसमें 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सचिन पाताड़े टीम ने 176 रन बनाए। इसका पीछा करने गई ए बी की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाई। टीम सचिन ने ये मैच 39 रनों से अपने नाम कर लिया।

 _ इस मैच के टॉप बैट्समैन थे ...
आदि दास ( 46 रन 23 बॉल्स), 
दिव्यम लोढ़ा (46 रन  33 बॉल्स) और आर्यन पाताड़े ( 40 रन 45 बॉल्स)।

  _ मैच के टॉप बॉलर्स थे ...

दिव्यम लोढ़ा ( 4 - 12 - 3), अर्जुन मोरे ( 4- 22 -2) तथा अथर्व ( 2 -24- 2)।