EasyMyTrip का अदाणी डिजिटल लैब्स के साथ गठबंधन
EasyMyTrip का अदाणी डिजिटल लैब्स के साथ गठबंधन ...
- ड्यूटी-फ्री शॉपिंग के खास फायदे देने के लिये आए साथ
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई, 28 अप्रैल 2024: भारत के अग्रणी ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक, ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने अदाणी डिजिटल लैब्स (एडीएल) के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अब सीधे इसके प्लेटफॉर्म से ड्यूटी फ्री शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। यात्रियों को अपनी ट्रैवेल प्लानिंग के तहत सुविधाजनक और लक्जरी वाला अनुभव मिलेगा। ग्राहक ईज़मायट्रिप.अदाणीवनडॉटकॉम लिंक के माध्यम से ईज़मायट्रिप वेबसाइट पर एयरपोर्ट सर्विसेज़ पेज से सीधे प्री-ऑर्डर करके यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
यह सेवा अभी भारत के सात प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध है। यह एयरपोर्ट्स हैं अमृतसर, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, मंगलुरु, मुंबई और तिरुवनंतपुरम। इस सेवा में अतिरिक्त छूटों के साथ उत्पादों की एक विशेष श्रृंखला शामिल है, जो यात्रा के पूरे अनुभव को बेहतर बनाती है।
ईज़मायट्रिप के सीईओ श्री निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ईज़मायट्रिप में हमारा मूल विचार हमेशा से ग्राहकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने और उनके यात्रा सम्बंधी अनुभव को समृद्ध बनाने का रहा है। यह भागीदारी अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देने की दिशा में हमारा एक कदम है, क्योंकि हमारा लक्ष्य देश में यात्रा को सबसे ज्यादा आसान बनाने वाला बनना है। अपने प्लेटफॉर्म पर कई विमानतलों में ड्यूटी फ्री शॉपिंग की सुविधा लाकर हम खरीदारी को ही आसान नहीं बना रहे हैं, बल्कि भारतीय यात्रियों को ज्यादा स्मार्ट और फायदेमंद समाधानों से सशक्त भी कर रहे हैं।’’
अदाणी डिजिटल लैब्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘’यह भागीदारी यात्रियों को सारे टचपॉइंट्स पर शानदार अनुभव देने के लिये हमारी सोच को दर्शाती है। ईज़मायट्रिप के प्लेटफॉर्म पर नये जमाने का यह ड्यूटी फ्री इंटीग्रेशन भारतीय यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा। हम डिजिटल युग में ट्रैवेल कॉमर्स का भविष्य गढ़ने की स्थिति में हैं। हम उद्योग में तरक्की और नवाचार के लिये इस रणनीतिक गठबंधन का फायदा उठाएंगे।’’