सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में फैज़ल खान कैसे लेते हैं गरुड़ का रूप

सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में फैज़ल खान कैसे लेते हैं गरुड़ का रूप

सोनी सब के ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में फैज़ल खान कैसे लेते हैं गरुड़ का रूप

 * बॉलीवुड रिपोर्टर

           सोनी सब का ‘धर्म योद्धा गरुड़’ एक गौरवपूर्ण पौराणिक गाथा है। अपने दमदार कलाकारों और मनमोहक कहानी की बदौलत यह दर्शकों का एक पसंदीदा शो बन गया है। इस शो में गरुड़ का किरदार निभा रहे लीड ऐक्‍टर फैज़ल खान को शो में अपने लुक पर बहुत गर्व है। यह न सिर्फ उस कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जो गरुड़ देव के व्‍यक्तित्‍व की झलक दिखाता है, बल्कि उस सतर्कता और बारीकी को भी प्रदर्शित करता है जिसका ध्‍यान इस पूरे मेकअप को करने में रखा गया है।

      शो के लिये अपने फिजिक पर काम करने के अलावा, फैज़ल खान को अपने शॉट्स के लिये तैयार होने में एक मुश्किल प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है। इसमें कंटूरिंग, बिल्‍कुल बीचों-बीच तिलक लगाना और एक बड़ा सा विग पहनना शामिल है। गरुड़ कि किरदार के लिये इस बुनियादी प्रक्रिया के अलावा, इस लुक को पूरा करने में उनके पंखों की भी अहम भूमिका है। इस जादुई और असली से नजर आने वाले बॉडी प्रॉप का वजन 14 किलो है और इसे रिमोट की मदद से चलाया जाता है। आखिर में 7 किलो के भारी-भरकम आभूषण गरुड़ के लुक की शोभा को और भी बढ़ाते हैं।

       अपने लुक के बारे में पूछे जाने पर फैज़ल खान (गरुड़) ने कहा, “मैं ‘गरुड़’ के अपने किरदार के लिये अपनी फिजिक पर कड़ी मेहनत करता हूं। इस लुक में ढ़लने की प्रक्रिया हालांकि बहुत लंबी-चौड़ी है, लेकिन काफी मजेदार भी है। मेरे मेकअप के तीन चरण हैं- पहला बेस, फेस कंटूरिंग, मेरे लुक का सबसे महत्‍वपूर्ण और मुश्किल हिस्‍सा तिलक और सबसे आखिर में  मेरा विग। मेरे पंखों का वजन लगभग 14 किलो है और ये रिमोट से चलते हैं। मेरे लुक को पूरा करने का आखिरी चरण हैं ज्‍वेलरी पहनना, जिनका वजन 7 किलो है। ये गहने वाकई में मेरे लुक में चार चांद लगाते हैं और आकर्षक पंख एवं मेरी धोती उसे और भी निखार देती है। हालांकि, इतने भारी-भरकम कॉस्‍ट्यूम और मेकअप के साथ परफॉर्म करने की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन जब इसका परिणाम मिलता है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि मेरी मेहनत सफल हो गई। मैं मेकअप आर्टिस्‍ट्स, हेल्‍पर्स और कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर्स का आभारी हूं, जो हर दिन मेरे लुक पर इतनी मेहनत करते हैं और उसे शानदार बनाते हैं। मुझे लगता है कि यह वाकई में किरदार में इंसानियत का भाव एवं सौम्‍यता लेकर आता है और शो की दिव्‍य भव्‍यता को प्रस्‍तुत करता है। सच तो यह है कि मेरे फैन्‍स को यह लुक बहुत पसंद है एवं वे इसके दीवाने हैं और मेरे लिये यही सबसे बड़ी बात है।”

  _‘धर्म योद्धा गरुड़’ हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर !