"परिवर्तन फाउंडेशन" के कैलेंडर का पूर्व मंत्री व विधायक असलम शेख ने किया विमोचन

"परिवर्तन फाउंडेशन" के कैलेंडर का पूर्व मंत्री व विधायक असलम शेख ने किया विमोचन

"परिवर्तन फाउंडेशन" के कैलेंडर का पूर्व मंत्री व विधायक असलम शेख ने किया विमोचन

* संवाददाता

     मालाड  (मुंबई ) : सामाजिक कार्यों में अग्रणी परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैलेंडर का प्रकाशन किया गया है जिसका विमोचन पूर्व मंत्री एवं मालाड पश्चिम विधानसभा के विधायक असलम शेख के करकमलों से आज संपन्न हुआ।

  परिवर्तन फाउंडेशन शैक्षणिक, खेल, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर काम करने वाली संस्था के रुप में जाना जाता है। 2011 में स्थापित परिवर्तन फाउंडेशन विगत 13 वर्षों से लगातार वार्षिक कैलेंडर छापने का कार्य करता आ रहा है। इस बार वर्ष 2025  का कैलेंडर छापा गया है। जिसका  विमोचन आज संपन्न हुआ।

  इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, परिवर्तन फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश सचिव शिव शंकर तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर तिवारी, पत्रकार राजमुरारी सिंह, पत्रकार राकेश चौबे, समाजसेवी सुधीर प्रसाद, प्रशांत  वैष्णव, समाजसेवी विजय यादव, जयचंद वैष्णव आदि उपस्थित थे।

    संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक, गरीब महिलाओं को साड़ी, कन्याओं की शादी में सिलाई मशीन, ठंढी में गरीबों को कंबल वितरण किया जाता है। स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ादान वितरण के अलावा हर 2 महीने में संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के विभिन्न संभागों में स्वास्थ शिविर लगाया जाता है। इसके अलावा फाउंडेशन अन्य सामाजिक काम अनवरत करता रहता है।