“मैंने हमेशा एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने का सपना देखा था”, यह कहना है सोनी सब के ‘मैडम सर’ के सावी ठाकुर का....
“मैंने हमेशा एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने का सपना देखा था”, यह कहना है सोनी सब के ‘मैडम सर’ के सावी ठाकुर का
* विशेष संवाददाता
1.सोनी सब के ‘मैडम सर’ से जुड़कर कैसा महसूस हो रहा है?
इतनी मजेदार कहानी का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। दर्शकों को यह शो पहले ही पसंद आ चुका है और इसका एहसास मुझे तब हुआ जब मैंने शूटिंग शुरू की। पहले मुझे पता था कि लोगों को यह शो पसंद है, लेकिन अब मैं इसका हिस्सा हूं और जितना प्यार मिल रहा है वह हैरान कर देने वाला था! जब से यह खबर आई, यह पूछने के लिये मेरे पास फैन्स के ईमेल और मैसेज की बारिश होने लगी कि मैं कब इस शो में शामिल होने वाला हूं। कुछ ने तो सीधे-सीधे सवाल किया कि मैं और हसीना लवर्स होंगे। उन्हें मेरी एंट्री का बेसब्री से इंतजार था और इतना प्यार मिलने पर मैं लोगों का आभारी हूं।
2.इस शो में आपके किरदार की एंट्री से दर्शकों को क्या उम्मीद रखनी चाहिये?
अमर विद्रोही एक अच्छी सोच रखने वाला इंसान है। वह महिलाओं की इज्जत करता है। वह एक ही समय में गंभीर भी है और मजाकिया भी। कोई भी इस किरदार के इर्द-गिर्द काफी कुछ कर सकता है। मुझे पता है दर्शक काफी अटकलें लगा रहे हैं। मैं किरदार के बारे में चर्चाएं कर रहा हूं। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अमर को आपको थोड़ा समय देना ही होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आपका भरपूर मनोरंजन करने वाला है।
3. ‘मैडम सर’ के कलाकारों के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा है?
जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे इस किरदार के बारे में बताया, तो मुझे पता था कि यह किरदार सिर्फ और सिर्फ बेहतर करेगा और शो के साथ आगे बढ़ता जाएगा और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा दर्शकों के दिलों में बस जाएगा। यह किरदार एपिसोड और कहानी के साथ विकसित हो रहा है, इसलिये दर्शकों को जो सरप्राइज मिलने वाला है, उसके लिये मै बहुत उत्सुक हूं।
4.आपने एसएचओ अमर विद्रोही के किरदार के लिये किस तरह तैयारी की?
मैंने हमेशा ही एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिये खुद को तैयार किया था। मैं जानता था कि एक दिन अपनी बकेट लिस्ट में मुझे इस पर निशान लगाने का मौका जरूर मिलेगा। इसलिये, जब मुझे इसकी स्क्रिप्ट मिली, मैं अपने कमरे में इस किरदार को निभाने का अभ्यास किया करता था। मैं इसके लिये पूरी तरह उपयुक्त लगना चाहता था और अमर के किरदार को अलग दिखाने के लिये मैंने काफी मेहनत की। एक पुलिस वाले से मिलती-जुलती सारी बारीकियों को मैंने समेटा है और मुझे उम्मीद है मेरी मेहनत परदे पर नजर आएगी।