गरीबों के मसीहा रहे पूर्व प्रधान तिलकधारी पांडे का जौनपुर में निधन
गरीबों के मसीहा रहे पूर्व प्रधान तिलकधारी पांडे का जौनपुर में निधन
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : जीवन भर गरीबों के अधिकारों और उनके स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महमदपुर , बदलापुर के पूर्व प्रधान तिलकधारी पांडे का आज 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। वे काफी अरसे से बदलापुर पड़ाव , जौनपुर स्थित अपने मकान में ही रह रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में उनके पुत्र रामप्रकाश पांडे, वेदप्रकाश पांड के अलावा परिवार के लोग तथा रिश्तेदार शामिल होंगे। डॉ श्रीपाल पांडे, शेषनाथ पांडे, श्रीप्रकाश पांडे, रामानंद पांडे, ओम प्रकाश पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, विजय शंकर पांडे, डॉ सुभाष चंद्र पांडे, सरपंच कैलाश नाथ पांडे, दया शंकर पांडे, प्रेमप्रकाश दुबे, भगवती पांडे, शिवपूजन पांडे, सन्तोष पांडे, प्रमोद पांडे, विकास पांडे, ओंकार पांडे,अनिल पांडे ,संजय पांडे ,सूरज पांडे ,कमल पांडे, विपिन पांडे ,केशव पांडे,जगदीश पांडे, शेषमणि पांडे,हरिहर पांडे, रामपूजन पांडे,रोशन पांडे, मुरली यादव,बरसाती यादव,लालमणि नाविक, हीरा हरिजन, राम दवर हरिजन, अमरनाथ हरिजन, गामा धोबी आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।