प्रदीप के शर्मा कैंप में निर्देशक रजनीश मिश्रा की वापसी : अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा को लेकर बना रहे हैं फिल्म डार्लिंग
प्रदीप के शर्मा कैंप में निर्देशक रजनीश मिश्रा की वापसी : अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा को लेकर बना रहे हैं फिल्म डार्लिंग
* भोजपुरिया रिपोर्टर
भोजपुरी में सार्थक सिनेमा को हाल में आम जनमानस तक जोड़ने में सफल रहे निर्देशक रजनीश मिश्रा की एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा के कैंप में वापसी हो गयी है. एक बार फिर से रजनीश मिश्रा बाबा मोशन पिक्चर्स के लिए कैमरे की लेंस में झांक रहे हैं. वे भोजपुरी की एक अकेली फीमेल रॉक स्टार अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा को लेकर फिल्म "डार्लिंग" बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है. अयोध्या रजनीश मिश्रा का पसंदीदा लोकेशन भी रहा है, तो इसके लेकर वे बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.
रजनीश मिश्रा ने बताया कि बाबा मोशन पिक्चर्स और निर्माता प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना बेहद सहज होता है. उनके साथ मेरी अपनी बाउंडिंग है. बाबा मोशन पिक्चर्स के साथ फिल्म किये बेहद वक्त हो गया था. इसकी कई वजहें थीं, बीच में कोरोना की वजह से इंडस्ट्री भी बंद हो गयी थी . फिर मैं कुछ फिल्मों के सिलसिले में लन्दन चला गया था और दूसरे बैनर की फ़िल्में कर रहा था. तीन सालों से लन्दन में शूट कर रहा था. इस वजह से समय के कारण उनके साथ फिल्म नहीं कर पा रहा था. लेकिन प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना है, ये मन में था. एक कहानी भी थी. मैंने प्रदीप के शर्मा को ये कहानी सुनाई. फिर तय हुआ कि फिल्म करनी है और आज हम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी फिल्म का नाम डार्लिंग है, जो एक सिंगर की लाइफ पर बेस्ड है. इसलिए भोजपुरी में अक्षरा सिंह से अच्छा कोई विकल्प नहीं था. तो हमने अक्षरा को फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया. इसमें प्रदीप के शर्मा की भी सहमती रही. वे हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं.
रजनीश ने अक्षरा की भी जमकर तारीफ की और कहा कि अक्षरा के साथ काम करना बेहद सुखद लग रहा है. हम एक बारिश सिक्वेंस शूट कर रहे थे. कुछ परेशानी भी हो रही थी. लेकिन एक दफा भी उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. ईश्वर की कृपा रही तो हम आगे भी कई फ़िल्में उनके साथ करेंगे.
अक्षरा ने भी इस फिल्म को करने की वजह प्रदीप के शर्मा और रजनीश मिश्रा को ही बताया. वहीं, रजनीश ने राहुल शर्मा को लेकर कहा कि राहुल को लेकर मैं पहले से गंभीर था. कहानी मेरे दिमाग में थी. फिल्म में किरदार राहुल है. वो उसमें पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं. एक्शन मास्टर दिलीप जी काफी खुश हैं.
आपको बता दें कि फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ राहुल शर्मा डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में रोहित सिंह मटरू के साथ कई मंजे हुए कलाकार हैं.