प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 में फिर लहराएगा बीजेपी का परचम – विधायक रमेशचंद्र मिश्र
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 में फिर लहराएगा बीजेपी का परचम – विधायक रमेशचंद्र मिश्र
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बदलापुर, सिंगरामऊ, महराजगंज मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक एवं डाटा प्रबंधन कार्यशाला में बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्र शामिल हुए। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि कार्यकर्ता साथियों के उत्साह और देश प्रदेश में हो रहे समग्र विकास कार्यों के बल पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड जीत का परचम लहराएगी।
इस दौरान जिला महामंत्री सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विस्तारक अंबरिश दिवेदी, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, विनोद मौर्य, लवकुश सिंह, मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, ओंकार नाथ मिश्र, श्री हर्षू पाठक, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज मिश्र सहित मण्डल के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।