जौनपुर के रतनूपुर में 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

जौनपुर के रतनूपुर में 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

जौनपुर के रतनूपुर में 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

_विश्व में बढ़ रहा भारतीय पहलवानों का दबदबा – ज्ञानप्रकाश सिंह

* जौनपुर संवाददाता

   जौनपुर : केंद्र और राज्य सरकार के सार्थक प्रयासों के चलते एक बार फिर कुश्ती का महत्व तेजी के साथ बढ़ रहा है। भारत के पहलवान आज पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जनता इंटर कॉलेज, रतनूपुर में आयोजित 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात उद्योगपति तथा समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं।

    इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक गौरव शर्मा  उपस्थित रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को उनके हाथों से पुरस्कार दिया गया। 
  कॉलेज के प्रबंधक ओंकार सिंह ने अतिथियों का सम्मान किया।  ज्ञातव्य है कि कुछ वर्ष पहले जौनपुर में पहलवानों के प्रोत्साहन के लिए ज्ञान प्रकाश सिंह ने ही सबसे पहले उनके लिए मैट का प्रबंध किया था। उसके पहले पहलवानों को बिना मैट प्रैक्टिस करनी पड़ती थी।
   अंत में जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता की संयोजिका रजनी द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।