"मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा-2025" का ऑडिशन संपन्न

"मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा-2025" का ऑडिशन संपन्न
"मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा-2025" का ऑडिशन संपन्न
* रिपोर्टर
    पटना : B4U ड्रीम प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 के लिए पहला ऑडिशन  पटना स्थित कॉसमॉस स्टूडियो में संपन्न हुआ। ऑडिशन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट के जरिए जजेज़ को इंप्रेस किया ।ऑडिशन में सभी प्रतिभागियों ने एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहां मौजूद दर्शकों को भी इनका हुनर देखने को मिला। शो में मुख्य जज के तौर पर जाने माने मॉडल चक्रपाणि पाण्डेय, अभिनेत्री ममता सिंह और जी बिहार झारखंड के न्यूज रिपोर्टर आत्मजा सिंह आदि शामिल हुए।उन्होंने ऑडिशन में शामिल युवक युवतियों को अच्छी मॉडलिंग, एक्टिंग व डांसिंग के लिए टिप्स भी दिया ।

  इस मौके पर कॉसमॉस स्टूडियो के ऑनर आदर्श सिंह राजपुत,सौरव कैप्सीमो , सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आदित्य पांडे,मॉडल आकाश कुमार , कोरियोग्राफर नव्या,फोटोग्राफी डेमन, राज व त्रिलोकी पांडे समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे ।
  शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलों को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा । पटना ऑडीशन के साथ ही मिस्टर ,मिस व मिसेज बिहार फैशनईस्टा के लिए पटना सहित पूरे राज्य के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। ऑडिशन के दौरान बॉलीवुड एक्टर व शक्तिमान,हातिम ,गुटुर गु, सी.आई.डी,विकराल और गबराल', शश्श्श्...कोई है,शका लाका बूम बूम और कई अन्य सीरीज़ से स्टारडम तक पहुंचे मिस्टर के के गोस्वामी जी का वीडियो कॉल के जरिए सारी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देना ऑडिशन के आकर्षण का केंद्र बना।

  मिस्टर इंडिया चक्रपाणि पाण्डेय और अभिनेत्री ममता सिंह ने बताया कि बिहार में यह शो एक अलग पहचान बनाएगा। हम चाहते है की हमारे यहां के नए कलाकारों और मॉडलों को हम अच्छे लेवल पर लेकर जाएं ।इस कार्यक्रम को कराने का हमारा उद्देश्य है की कलाकारों को मंच मिले और उनका नाम रोशन हो।