राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में 'शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में 'शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे उपस्थित, शहीदों को किया याद
* विशेष संवाददाता
लखनऊ : 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज लखनऊ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 'शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानियों की पावन स्मृति में दीपदान कर उनकी वीरता, संघर्ष और समर्पण को नमन किया।