कांदिवली में विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत विशेष आयोजन
कांदिवली में विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत विशेष आयोजन
-मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान भारत कार्ड का भी हुआ वितरण
* अमित मिश्रा
कांदिवली : मुंबई महानगरपालिका तथा भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 31 के तत्वावधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष आयोजन किया गया ।
वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास और मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम केसरिया हनुमान मंदिर, संजय नगर , कांदिवली (पश्चिम) में आयोजित किया गया था। जहां आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कार्ड वितरण करने के साथ साथ नागरिकों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा के लिए शिविर भी लगाया गया था।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े, महानगरपालिका आर 'दक्षिण' के वार्ड ऑफिसर, अन्य वरिष्ठ मनपा अधिकारी , भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह, राधेश्याम मंडल , दिनेश सिंह, गोपाल झा, अरुण यादव , चुन्नीलाल चौहान, मुकेश चौधरी , साहेबलाल पासी , सर्वजीत गुप्ता, परमेश्वर कुर्मी, पारुल त्यागी, शोभित विश्वकर्मा, वीरेंद्र पाल और प्रिंस ठाकुर सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।