नारी सुरक्षा को लेकर बनी ये शॉर्ट फ़िल्म समाज के समक्ष रखेगी 'एक सुलगता सवाल...' 

नारी सुरक्षा को लेकर बनी ये शॉर्ट फ़िल्म समाज के समक्ष रखेगी 'एक सुलगता सवाल...' 

नारी सुरक्षा को लेकर बनी ये शॉर्ट फ़िल्म समाज के समक्ष रखेगी 'एक सुलगता सवाल...' 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

      जल्द आ रही है एक भावी पिता की कहानी जो सीधे समाज से पूछती है कि क्या समाज में बालिकाओं की, कन्याओं की, हिफ़ाज़त हो सकती है और क्या बेटी इस समाज में सुरक्षित रहेगी?

     ‘एक सुलगता सवाल...’ प्रभु कुंज प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है और सोनी की क्राइम पेट्रोल सीरियल के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक प्रदीप दलवी द्वारा लिखित और निर्देशित है। प्रदीप दलवी ने इस संवेदनशील विषय को बहुत बख़ूबी से स्क्रीन पर पेश करने की कोशिश की है । उनकी ये पेशकश सभी दर्शकों के दिल को ज़रूर छू जायेगी।

इस विषय को उन्होंने अत्यंत नाजुक, नाटकीय और भावनात्मक ढंग से पेश किया है । उन्होंने इसे अपने कलात्मक तरीके से परदे पर लाने का बहुत बढ़िया प्रयास किया है। इस शॉर्ट फिल्म का छायांकन सचिन लोखंडे ने किया है।

  प्रसिद्ध अभिनेता सुनील गोडबोले, चैतन्य सरदेशपांडे और प्रदीप पटवर्धन ने इसमें भूमिकाएँ निभाई हैं जो कहानी के साथ न्याय करती है। साथ ही एक्ट्रेस सुप्रिया गेगे, ज्योत्सना विल्सन और ज्योति निसाल भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

 यह लघु फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी और दर्शकों के मन में एक ज्वलंत विचार पैदा करेगी।