नच बलिए फेम विक्रांत सिंह राजपूत का रोमांटिक गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' हुआ रिलीज

नच बलिए फेम विक्रांत सिंह राजपूत का रोमांटिक गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' हुआ रिलीज

नच बलिए फेम विक्रांत सिंह राजपूत का रोमांटिक गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' हुआ रिलीज

* बॉलीवुड रिपोर्टर

      नच बलिए और स्मार्ट जोड़ी फेम एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत का गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' आज रिलीज हो गया है। रोमांस से भरपूर इस गाने में विक्रांत के अपोजिट ज़ोया खान नज़र आ रही हैं। गाने में दोनों की केमेस्ट्री बेहद शानदार नज़र आ रही है। यह गाना मशहूर अभिनेता व कॉमेडियन मनोज टाइगर के भाई आलोक सिंह की कंपनी मिनी लाइव के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने को नए कॉन्सेप्ट के साथ बनाया गया है, जिसमें विक्रांत की अदाकारी उभर कर सामने आई है।


    गाने को लेकर विक्रांत ने कहा कि गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' सभी को पसंद आएगा। इस गाने में काम करने का अनुभव खास रहा है। मैं ऐसे ही प्रोजेक्ट्स करना चाहता हूं। मिनी लाइव ने मुझे मौका दिया। इस गाने के लिए दर्शकों से अपील है कि आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें। गाने को अपने सर्किल में सर्कुलेट भी करें। हम आगे भी और बेहतरीन गाने और अच्छी फिल्मों के साथ आने वाले हैं। 
  उन्होंने गाने में नज़र आ रही अभिनेत्री ज़ोया खान की भी तारीफ की और कहा कि वे बेहद अच्छी और प्रतिभाशाली अदाकारा हैं। उनके साथ काम करके अच्छा लगा। हमने इस गाने को संवारने में पूरी मेहनत की है।

  आपको बता दें कि विक्रांत का गाना 'दिल में अगर इश्क़ है' का लिरिक्स आज़ाद सिंह ने बनाया है और म्युजिक विवेक सिंह ने दिया है। इस गाने को रत्नेश सिंह ने गाया है। डीओपी फिरोज़ खान , कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री हैं। कॉन्सेप्ट मनोज टाइगर और आलोक सिंह का और पीआरओ रंजन सिन्हा है।