ब्रह्मधाम ट्रस्ट व श्री राजपुरोहित छात्रावास संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री राजपुरोहित छात्रावास का किया गया निरीक्षण
ब्रह्मधाम ट्रस्ट व श्री राजपुरोहित छात्रावास संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री राजपुरोहित छात्रावास का किया गया निरीक्षण
* सिरोही संवाददाता
नवपरगना राजपुरोहित समाज " ब्रह्मधाम ट्रस्ट" व श्री राजपुरोहित छात्रावास संचालन समिति के पदाधिकारियों ने आज जोधपुर स्थित श्री राजपुरोहित छात्रावास का निरीक्षण किया। सिरोही में स्थित राजपुरोहित छात्रावास मे नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ट्रस्ट व राजपुरोहित सम्रद्धि परिषद की ओर से स्मार्ट बोर्ड , लाइब्रेरी व क्लासरूम के निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। जिसके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं को बेहतर सुविधा व अच्छा वातावरण मिलेगा।
सिरोही छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जयपुर, जोधपुर के विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन की ऑनलाइन सुविधा मिल पाएगी।आज जोधपुर में "ब्रह्मधाम ट्रस्ट" कालन्द्री एवं छात्रावास संचालन समिति की विजिट के दौरान राजेंद्र सिंह (सी आय ), मदनसिंह , देवीसिंह , जुगलजी एवं अन्य जोधपुर कमेटी के बंधुओं के साथ में शिक्षा एवं छात्रावास के सुविधा-संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सी आय श्री सिंह ने समय-समय पर सिरोही पधारने व पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। सिरोही में जल्द ही सिरोही छात्रावास में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने व अध्यनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने पर चर्चा-विचा विमर्श हुआ ।
जोधपुर में बनी लाइब्रेरी ,क्लासरूम में स्मार्ट बोर्ड की सुंदर व्यवस्था है। शीघ्र ही राजपुरोहित समाज छात्रावास सिरोही में भी ऐसी ही समस्त सुविधाएं छात्रों के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
"ब्रह्मधाम ट्रस्ट" , समाज में शिक्षा के क्षेत्र में ओर बेहतर व्यवस्था करने हेतु प्रतिबद्धहै। इसअवसर पर जोधपुर राजपुरोहित समाज बंधुओं द्वारा "ब्रह्मधाम ट्रस्ट" कालन्द्री अध्यक्ष कन्हैयालाल जी पुरोहित , उपाध्यक्ष रणछोड़ जी (मामावली), कमिटी सदस्य जवानजी (दांतराई), जयगोपाल पुरोहित (सिरोही) व गणेश पुरोहित (तवरी) का माल्यार्पण के साथ इस अवसर पर स्वागत-सत्कार किया गया।।