जौनपुर के बदलापुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन

जौनपुर के बदलापुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन

जौनपुर के बदलापुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन

_मनुष्य उच्च कुल में जन्म लेने से नहीं अपितु सत्कर्मों से महान बनता है – पंडित प्रकाश चंद्र पांडे

* संवाददाता

          जौनपुर :  "सिर्फ उच्च कुल में जन्म लेने से कोई महान नहीं बन जाता, मनुष्य के अच्छे कर्म ही उसे महान बनाते हैं" बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित मीरापुर शिरोमणि गांव में पंडित माता प्रसाद मिश्र के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यासपीठ पंडित प्रकाश चंद्र पांडे विद्यार्थी ने उपरोक्त बातें कहीं।

   उन्होंने कहा कि संत रविदास , कबीर दास जैसे महान संत उच्च कुल में पैदा नहीं हुए परंतु आज भी उनकी पूजा की जाती है। उच्च कुल में पैदा होने के बावजूद आज भी हर वर्ष रावण का पुतला दहन किया जाता है।

   कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में ब्लाक प्रमुख विनय सिंह,  बीजेपी मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह , वरिष्ठ समाज सेवक घनश्याम उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद के माताफेर मिश्र ,अजब नारायण मिश्र,मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, पूर्व नायब तहसीलदार श्रीनाथ तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य लालचंद पांडे, समाजसेवी रामसेवक पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, रामआसरे मिश्र, अरविंद उपाध्याय, हौसला तिवारी, चक्रवर्ती मिश्रा ,रंजीत सिंह, राधेश्याम यादव, विनोद मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, मानिक चंद गुप्ता, आनंद मंगल मिश्र, आनंद उपाध्याय, बीजेपी नेता राजकुमार पांडे, राकेश दुबे ,रमेश दुबे, कमला कांत दुबे ,दिलीप दुबे आदि का समावेश रहा।  

    कार्यक्रम के आयोजन मंडल में शामिल केसरी प्रसाद मिश्र, इंद्रजीत मिश्र, रविंद्र मिश्र, संजय मिश्र, लोकेश मिश्र, संतोष मिश्र, आलोक मिश्र, प्रवीण मिश्र, सुनील मिश्र, आशीष मिश्र, हर्षित मिश्र तथा शुभम मिश्र का नाम प्रमुख है ।