Thank U MCZMA : सांसद श्री गोपाल शेट्टी के प्रयासों से मढ़-वर्सोवा ब्रिज को मिली मंजूरी
Thank U MCZMA : सांसद श्री गोपाल शेट्टी के प्रयासों से मढ़-वर्सोवा ब्रिज को मिली मंजूरी
* अमित मिश्रा
मुंबई : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अनवरत भगीरथ प्रयासों से मढ़-वर्सोवा ब्रिज के निर्माण के लिए अंततः मंजूरी मिल ही गई।
बता दें कि सांसद श्री गोपाल शेट्टी के मुंबई के विकास और नागरिकों की सुविधा से जुड़े विभिन्न विजन में से एक यह ऐसा अनोखा प्रोजेक्ट था जिससे इसका फायदा लाखों नागरिकों को पहुंचने वाला है ।
सांसद श्री शेट्टी का ये अनोखा प्रोजेक्ट सालों से प्रलंबित था। बार बार की कोशिश सहित कागजी खानापूर्ति और दृढ़ विश्वास से उठाई गई उनकी इस मांग को अब महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) की मंजूरी मिल गई है।