सिंधारा के पर्व पर झूला महोत्सव का भव्य आयोजन
सिंधारा के पर्व पर झूला महोत्सव का भव्य आयोजन
* संवाददाता
मीरा रोड : श्री केडीया सभा तथा श्री केेड शक्ति ज्योत समिति मीरा-भायंदर द्वारा सिंधारा के पावन पर्व पर केड सती दादी का प्रथम झूला महोत्सव का भव्य आयोजन मीरा रोड के शहनाई बैंक्वेट हॉल में किया गया।
इस अवसर पर ऋषि कुमार शर्मा ने मां केड सती दादी का मंगल पाठ एवं भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित दादी भक्तों का मन मोह लिया। श्री केड सती दादी अखंड शक्ति ज्योत,५६ भोग,भव्य श्रृंगार एवं महाप्रसाद के अलावा केड गांव बसाने का नाट्य प्रस्तुतिकरण,महिलाओं द्वारा दादी सिंधारा की नृत्य नाटिका,बधाई उत्सव, खेमी दादी विवाह उत्सव, सोमनाथ जन्मोत्सव, रक्षाबंधन उत्सव का संगीतमय प्रस्तुतिकरण एवं केड सती दादी का सिंधारा महोत्सव आदि कार्यक्रमों की इस आयोजन में प्रस्तुति हुई। विशेष रूप से आमंत्रित गायिका यति चौहान द्वारा दादीजी और श्याम बाबा के भजनों से सभी को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम में विधायक गीता भरत जैन, रवि व्यास, संदीप चिराणिया, राजकुमार केडिया, आनंद केडिया, प्रमोद केडिया, अनिल आर केडिया, सुभाष केडिया, भरत केडिया तथा अनिल एम केडिया की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय केडिया, श्रीकांत केडिया, अविनाश केडिया, विकास केडिया, भूपेश मित्तल, नरेश पी केडिया, उमेश केडिया,सुनील केडिया, विवेक केडिया,मनोज केडिया,संजीव केडिया, मनोज खेतान एवं महिलाओं में संतोष केडिया,स्नेहलता केडिया, माया केडिया, इंदू केडिया, उमा केडिया, रेणु केडिया, नीतू केडिया, बबिता केडिया, माया केडिया,रिंकू केडिया व निधि केडिया का सराहनीय सहयोग रहा।