गाजियाबाद में बनेगा रामायण पार्क, योगी सरकार ने शुरू की निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी

गाजियाबाद में बनेगा रामायण पार्क, योगी सरकार ने शुरू की निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी
-सीएम योगी का विजन एक मिशन मानकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी
- अप्रैल से निर्माण कार्य होंगे शुरू
-रामायण पार्क में 5डी मोशन चेयर थिएटर व शीशा घर के निर्माण, होलोग्राफिक प्रोजेक्शंस, लाइट एंड साउंड शो समेत रामायणकालीन पात्रों की कलाकृतियों की स्थापना का कार्य होगा पूरा
-26.26 करोड़ रुपए की लागत से रामायण बेस्ड थीमपार्क के निर्माण व विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा
-16.57 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृति दर्शन पार्क व ग्रीनवुड पार्क के निर्माण व विकास कार्यों को भी किया जाए जीडीए द्वारा पूरा
* विशेष संवाददाता
लखनऊ, 27 मार्च : उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध 'योगी सरकार' गाजियाबाद के विकास और विभिन्न प्रकार की अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण व विकास पर विशेष रूप से फोकस कर रही है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) रामायण पार्क, संस्कृति दर्शन पार्क तथा ग्रीनवुड पार्क के निर्माण व विकास कार्यों की प्रक्रिया को अप्रैल से शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि रामायण पार्क को रामायण बेस्ड थीमपार्क के तौर पर विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। यहां 5डी मोशन चेयर थिएटर तथा शीशा घर का निर्माण होगा, जबकि होलोग्राफिक प्रोजेक्शंस, लाइट एंड साउंड शो समेत रामायणकालीन पात्रों की विभिन्न कलाकृतियों की स्थापना का कार्य 26.26 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा।
इसी प्रकार, संस्कृति दर्शन पार्क व ग्रीनवुड पार्क में भी 16.57 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण व विकास के विभिन्न कार्यों को पूरा करने की तैयारी है जिसकी शुरुआत अप्रैल माह से होगी।
*5.61 एकड़ क्षेत्र में होगा रामायण पार्क का निर्माण व विकास*
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का उद्देश्य विजिटर्स के लिए एक इमर्सिव व शैक्षणिक अनुभव प्रदान करने का है। रामायण पार्क के माध्यम से विजिटर्स को आधुनिक तकनीक के साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के समायोजन के रूप में रामायण आधारित थीम पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में काम करेगा, जो निवासियों व आगंतुकों को समान रूप से आकर्षित करेगा तथा शहर की पहचान के तौर पर काम करेगा जिससे सामुदायिक गौरव की भावना को बढ़ावा मिलेगा। मास्टर प्लान के अनुसार, यहां रामायण काल के पात्रों की 15 कलाकृतियों समेत 45 कलाकृतियों की स्थापना तथा मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी मनोरंजन तत्वों, शीशा घर यानी मिरर भूलभुलैया, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, मोशन चेयर 5 डी थिएटर तथा किड्स एक्टिविटी एरिया जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस पार्क के विकास के लिए चिह्नित की गई भूमि कोयल एन्क्लेव, लोनी भोपुरा रोड पर स्थित है जिसका क्षेत्रफल 22,700 वर्ग मीटर (5.61 एकड़) है। पार्क में एंट्री टिकट फीस, पार्किंग फीस, एडवर्टिजमेंट, शीशा घर तथा मोशन चेयर 5डी ऑडिटोरियम से होने वाली कमाई के जरिए जीडीए के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इन सभी कार्यों को एक वर्ष की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
*फूड कियोस्क में विभिन्न प्रकार के जायकों का लिया जा सकेगा लुत्फ*
जीडीए द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान के अनुसार, संस्कृति दर्शन पार्क के विकास के लिए चिन्हित भूमि हाथी पार्क/रानी अवंती बाई पार्क में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 10.3 एकड़ है। यहां किड्स एक्टिविटी एरिया के साथ ही विभिन्न प्रकार की नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। विशेष रूप से यहां ऐसी कलाकृतियों की स्थापना भी की जाएगी जो कि रीसाइक्ल्ड मटीरियल से बनी होगी और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों का प्रचार-प्रसार करेगी। इसी प्रकार, ग्रीनवुड पार्क का विकास निम्बू पार्क में किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 3.95 एकड़ है। यहां फूड कियोस्क का भी विकास किया जाएगा जहां विजिटर्स विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का जायका ले सकेंगे। इन दोनों पार्कों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 6 महीने की समयसीमा तय की गई है। दोनों पार्कों में 22 विशिष्ट प्रकार की कलाकृतियों की स्थापना भी की जाएगी। रामायण पार्क, संस्कृति दर्शन पार्क तथा ग्रीनवुड पार्क में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन समेत टॉयलेट ब्लॉक्स व वॉकिंग लेन निर्माण समेत विभिन्न कार्यों को भी परियोजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा।