स्व. घनश्याम दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए 'श्रद्धाजंलि सभा ' का आयोजन 18 को
स्व. घनश्याम दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए 'श्रद्धाजंलि सभा ' का आयोजन 18 को
* संवाददाता
मुंबई : उत्तर भारतीय समाज के शिखर पुरूष तथा अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और कृतित्व से सम्पूर्ण समाज के नागरिकों के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व विधायक , वरिष्ठ समाजसेवी स्व. घनश्याम दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। 18 जनवरी (शनिवार) को पोईसर जिमखाना, नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीडांगण , कांदिवली (पश्चिम) में शाम 5 से 7 बजे तक यह आयोजन होगा।
स्वर्गीय घनश्याम दुबे के सुपुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी डॉ. योगेश दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का कर्मभूमि मुंबई के साथ-साथ जन्मभूमि सुरियावां (भदोही ) से गहरा लगाव रहा। उन्होंने हमेशा समाज की ताकत को मजबूत और प्रभावी बनाने का कार्य किया।
ज्ञातव्य हो कि हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अत्यंत करीबी रहे घनश्याम दुबे का 31 दिसंबर, 2024 को मुंबई के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को विमान द्वारा उनके पैतृक गांव सुरियावां ( भदोहीं) ले जाया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया था। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोगों ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी। सुरियावां में आयोजित श्रद्धांजलि सभा तथा ब्रह्मभोज कार्यक्रम में अनेक मंत्री, सांसद, विधायक, नेता तथा वरिस्टजअधिकारी समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।