‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की टीम मना रही है 800 एपिसोड्स पूरे करने का जश्न !

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की टीम मना रही है 800 एपिसोड्स पूरे करने का जश्न !

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की टीम मना रही है 800 एपिसोड्स पूरे करने का जश्न !

* बॉलीवुड रिपोर्टर


      काॅमेडी को सबसे मुश्किल विधा कहा जाता है और बहुत कम शोज ऐसे होते हैं, जो दर्शकों को सालों तक लगातार हँसाने में कामयाब हो पाते हैं। एण्डटीवी का ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपनी घरेलू काॅमेडी, दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी ‘दबंग दुल्हनिया‘ राजेश (कामना पाठक) और उसकी जिद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के साथ घटने वाली मजेदार घटनाओं के लिये मशहूर है। यह एक ऐसा शो है जो एक-के- बाद-एक मजेदार कहानियों से अपने दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने 800 एपिसोड्स का अपना सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और यह उपलब्धि दर्शकों के बीच इस शो की लोकप्रियता का प्रमाण है।

   इस शो की कामयाबी के बारे में बात करते हुये योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा कि, ”इस शो की कामयाबी का सफर पिछले तीन सालों से जारी है और जश्न मनाने के लिये हमारे लिये यही बात काफी है, लेकिन इस शो का 800 एपिसोड्स पूरे करना सोने में सुगंध की तरह है। हमने दर्शकों के लिये जो मजेदार पल तैयार किये हैं, हमारी पूरी टीम को उस पर गर्व है। हम जहाँ भी जाते हैं, हमारे प्रशंसक हमारा स्वागत हमारे मजेदार डायलाॅग्स से करते हैं, जो हमारे लिये सबसे बड़ी तारीफ है। मैं अपने दर्शकों का बेहद आभारी हूँ कि उन्होंने हमारे बेमिसाल काॅमेडी कंटेंट को हमेशा ही पसंद किया है और हम ऐसे ही और भी मजेदार कहानियों के जरिये अपने सभी दर्शकों को ऐसे ही खुश करते रहेंगे।“ 

      कामना पाठक ऊर्फ रोजश हप्पू सिंह ने कहा कि, ”800 एपिसोड्स पूरे करने की उपलब्धि दर्शकों के लिये एक बेहतरीन काॅमेडी शो को प्रस्तुत करने की पूरी क्रिएटिव और सपोर्ट टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। मुझे लगता है कि राजेश के किरदार को परदे पर निभाकर न सिर्फ मेरी जिंदगी में खुशियाँ आई हैं, बल्कि हमारे सभी प्रशंसकों के जीवन में भी ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन आया है।“

   हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने कहा कि, ”इस तरह की कामयाबी कलाकारों को संतुष्टि देती है और बताती है कि हम सही रास्ते पर हैं। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे दर्शक शो की मजेदार कहानियों का आनंद उठा रहे हैं और यह हमें ऐसी ही मनोरंजक कहानियों की पेशकश करने के लिये प्रेरित करता है।“

_देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, हर सोमवर से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!