हीरो इलेक्ट्रिक की शैडोफैक्स के साथ साझेदारी
हीरो इलेक्ट्रिक की शैडोफैक्स के साथ साझेदारी
~ सस्टेनेबल लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए शैडोफैक्स के डिलीवरी पार्टनर्स को ई-स्कूटरों की पहली खेप सौंपी
* बिज़नेस रिपोर्टर
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के डिलिवरी पार्टनर्स को 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पहली खेप सौंप दी है। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए क्राउडसोर्स्ड थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है। हीरो इलेक्ट्रिक के बिजनेस हेड श्री पीयूष प्रसाद और शैडोफैक्स के सह-संस्थापक और सीओओ श्री प्रहर्ष चंद्रा ने कर्नाटक के बेंगलुरु में इस डिलीवरी समारोह में शिरकत की।
हीरो इलेक्ट्रिक के साथ रणनीतिक साझेदारी में, शैडोफेक्स ने अपने बेड़े में शामिल वाहनों को 2025 तक 75 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का फैसला किया है, जहां हीरो इलेक्ट्रिक के टू-व्हीलर का इस्तेमाल शैडोफैक्स के डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा किया जाएगा ताकि लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स में सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित की जा सके। अपने ‘नो एमिशन’ (उत्सर्जन नहीं करने के) मिशन के तहत, हीरो इलेक्ट्रिक डिलिवरी सेग्मेंट में कई बी2बी साझेदारियां कर रहा है। कंपनी अपने बेड़े के इंजन से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल रही है । आज जब सरकार परिवहन की स्थायी परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है, ऐसे में आधारभूत ढांचे में किया जा रहे सुधार की बदौलत बिजनेसेस डिलिवरी सेगमेंट में अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने पर जोर दे रहे हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ श्री सोहिंदर गिल ने कहा, “हम शैडोफैक्स के साथ साझेदारी कर बेहद प्रसन्न हैं। इन 100 ई-स्कूटरों की डिलिवरी हमारी लंबे समय तक साथ-साथ चलने वाली पार्टनरशिप की केवल एक शुरुआत है। प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी करने के सेग्मेंट का तेज रफ्तार से विकास हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अपनी कंपनी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए स्थायी ईवी इकोसिस्टम अपना रहे हैं। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं की जरूरत के सामान की डिलिवरी के क्षेत्र से जुड़े वाहनों से हानिकारक कार्बन का उत्सर्जन कम से कम हो। केंद्र और राज्य सरकार के नीति निर्माता लगातार तरह-तरह के कारोबार से जुड़ी कंपनियों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब ज्यादा से ज्यादा कारोबारी उपभोक्ताओं तक माल पहुंचाने के लिए स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले यातायात के साधनों का विकल्प अपना रहे हैं। हीरो ने देश भर में अपनी प्रभावशाली मौजूदगी से अपनी उपभोक्ता कंपनियों को उनकी जरूरतों का संपूर्ण समाधान मुहैया कराने का प्रयास किया है।”
शैडोफैक्स के सह-संस्थापक और सीओओ श्री प्रहर्ष चंद्रा ने कहा, “हमारे 1.2 लाख से ज्यादा मासिक लेनदेन करने वाले पार्टनर्स हैं जोकि हर दिन 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर की डिलीवरी करते हैं। शैडोफैक्स काफी सक्रिय रूप से ग्रीन मोबिलिटी समाधानों को लाने पर विचार कर रहा है। सस्टेनेबल डिलीवरी को सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करके, हमने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है और हमारे डिलिवरी पार्टनर्स के लिए 100 ई-स्कूटरों की पहली खेप हासिल की है। यह कार्बन उत्सर्जन में कटौती की दिशा में हमारा पहला कदम है। अगले कुछ महीनों में हम अपने बेड़े में 1000 इलोक्ट्रिक स्कूटर तैनात करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे बेड़े के सभी वाहन इलेक्ट्रिक वाहन हैं। हम हीरो इलेक्ट्रिक के साथ लंबी साझेदारी करने के लिए तत्पर हैं। हम एक साथ मिलकर अपने उपभोक्ताओं और अपनी धरती की बेहतरी के लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे।”