FCI के नए अल्ट्रा मॉडर्न स्टील साइलो (खाद्य भंडारण डिपो ) के पास हो फ़ूड प्लाजा प्रोसेसिंग यूनिट : सांसद गोपाल शेट्टी ने सदन के पटल पर रखी मांग

FCI के नए अल्ट्रा मॉडर्न स्टील साइलो (खाद्य भंडारण डिपो ) के पास हो फ़ूड प्लाजा प्रोसेसिंग यूनिट : सांसद गोपाल शेट्टी ने सदन के पटल पर रखी मांग

FCI के नए अल्ट्रा मॉडर्न स्टील साइलो (खाद्य भंडारण डिपो ) के पास हो फ़ूड प्लाजा प्रोसेसिंग यूनिट : सांसद गोपाल शेट्टी ने सदन के पटल पर रखी मांग

-  होगी सुविधा, उत्पन्न होंगे रोजगार के अवसर


* अमित मिश्रा

         उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने नियम 377 के अंतर्गत सदन के पटल पर सुझाव रखा है कि एफसीआय (भारतीय खाद्य निगम) द्वारा बोरीवली-पूर्व उपनगर में जिस खाद्य भंडारण डिपो (अल्ट्रा अत्याधुनिक स्टील साइलो) जिसकी स्थापना 118 एकड़ भूमि में की जा रही है, वहां निकट में 10 एकड़ भूमि की व्यवस्था करके फूड प्लाजा प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना भी की जाए। जिससे डिपो में स्टोर किए गए गेहूं और चावल आदि की उपलब्धता सरलता से हो सके । इससे इस क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही साथ मुंबई के लोगों को रोजगार का मार्ग भी सुलभ होगा ।
   सांसद गोपाल शेट्टी के अनुसार सदन के भारतीय खाद्य निगम (एफ0सी0आय0) उनके संसदीय क्षेत्र मुंबई (नाॅर्थ) के अन्तर्गत बोरीवली-पूर्व उपनगर में अपने दषकों पुराने गोदामों के स्थान पर आधुनिकतम विशाल खाद्य भंडारण डिपो (एफ0एस0डी0) अर्थात अल्ट्रा अत्याधुनिक स्टील साइलो की स्थापना करने जा रहा है, जिसमें विषेशतः मुंबई के नागरिकों के लिए एक बड़ी मात्रा में गेहूं और चावल को स्टोर किया जाएगा ।
    बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम का यह दूसरा सबसे बड़ा खाद्य भंडारण डिपो (अल्ट्रा अत्याधुनिक स्टील साइलो) होगा, जो संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निकट 118 एकड़ की विशाल भूमि पर वर्ष 2024 तक स्थापित होने जा रहा है।