विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया पौधारोपण ...

_अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाने का दिया संदेश

* संवाददाता

         मुंबई : विश्व पर्यावरण दिवस पर आज पूरी दुनिया में वृक्षारोपण करके पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया। देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. मंजू लोढ़ा द्वारा आज कमला नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया गया।

  इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 पेड़ जरूर लगाना चाहिए, ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ियों को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके तथा उन्हें हरी भरी वसुंधरा का उपहार मिल सके।

     लोढ़ा फाउंडेशन के माध्यम से डॉ. मंजू लोढ़ा द्वारा अब तक दो लाख से अधिक तुलसी के पौधे बांटे जा चुके हैं तथा 25 हजार से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को पुष्पगुच्छ देने की बजाय तुलसी के पौधे दिए जाते हैं।